IRCTC Tour Package: काशी से पशुपतिनाथ धाम जाने का सुनहरा मौका, जानिए कितना आएगा खर्चा
Tour Package: अगर आप वाराणसी के दर्शन के बाद नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने प्लान किया है.
![IRCTC Tour Package: काशी से पशुपतिनाथ धाम जाने का सुनहरा मौका, जानिए कितना आएगा खर्चा IRCTC Summer Special Gems of Nepal Tour Package from varanasi starting at 29000 rupees IRCTC Tour Package: काशी से पशुपतिनाथ धाम जाने का सुनहरा मौका, जानिए कितना आएगा खर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/57e2df41152a0719a4766b8bd8192007_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Nepal Tour from Varanasi: भारत के वाराणसी (Varanasi) को दुनिया के सबसे धार्मिक स्थलों (Sacred Place) में एक माना जाता है. हर दिन यहां बाबा काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में इस बाबा भोले नाथ की नगरी भी कहा जाता है. वहीं नेपाल भारत (Nepal) का पड़ोसी देश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. हर साल भारत से लाखों सैलानी नेपाल की यात्रा को जाते हैं. वहीं पशुपतिनाथ धाम (Shri Pashupati Nath Dham) के दर्शन करने का लाभ प्राप्त करते हैं. अगर आप जून के महीने में नेपाल की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार नेपाल टूट पैकेज लेकर आया है.
अगर आप वाराणसी के दर्शन के बाद नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने प्लान किया है. अगर आप इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें-
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि इस टूर पैकेज के जरिए सैलानियों को पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन का मौका मिलेगा.
Explore the 'Gems of Nepal', visit Pashupatinath Temple, Patan Darbar Square, Swayambhunath Stupa, & more places with IRCTC air tour package for 5D/4N starts from ₹29000/- pp*. For details, visit https://t.co/ztbTKmqNxX@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 25, 2022
इस टूर की खास बातें-
- पैकेज के नाम है Gems of Nepal.
- यात्रा की शुरुआत वाराणसी से होगी.
- यात्रा में आपको कांठमाडू और पोखरा (Pokhara) घूमने का मौका मिलेगा.
- पूरी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की है.
- यात्रा 27 जून 2022 को शुरू होकर 1 जुलाई को समाप्त होगी.
टूर में मिलने वाली सुविधाएं-
- आप वाराणसी से काठमांडू फ्लाइट (Kathmandu) से ट्रैवल करेंगे. वापस भी आप फ्लाइट से ही आएंगे.
- आपको पूरा यात्रा में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
- कांठमाडू में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
- पोखरा के भी प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करने का मौका आपको मिलेगा.
- हर जगह रात में होटल (Hotel) में रूकने की सुविधा मिलेगी.
- पूरी यात्रा का ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) किया जाएगा.
- हर जगह यात्रा करने के लिए आपको बस की सुविधा मिलेगी.
- हर जगह टूरिस्ट गाइड (Tour Guide) की सुविधा मिलेगी.
देना होगा इतना शुल्क-
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 38,200 रुपये चुकाने होंगे.
- दो लोगों को 30,300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 29,000 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Electricity Bill: बिजली कंपनियों के बकाया पर छूट देने का विचार कर रही है सरकार, जानें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)