IRCTC New Rules: अगर आप रेलवे से ज्यादातर यात्रा करते है, तो ये खबर आपके बहुत काम की साबित हो सकती है. भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटी (IRCTC) ने टिकटों की बुकिंग नियमों में बदलाव किये है. नए नियम के मुताबिक IRCTC ने एप और वेबसाइट के जरिये सबसे पहले आपको अपना अकाउंट वेरिफाई कराना होगा, इसके बाद टिकट बुकिंग होगी. साथ ही अब महीने में अब एक यूजर आईडी पर अधिकतम टिकट बुक कराने की लिमिट को 12 से बढ़ाकर 24 कर दिया गया है. ज्यादा यात्रा करने वालों के लिए ये काफी अच्छा कदम है.
वेरिफिकेशन हुआ अनिवार्य
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानि आईआरसीटी (IRCTC) के नए नियम के अनुसार अब यूजर्स को टिकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा. ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के बिना ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.
इस नियम की क्यों पड़ी जरूरत
IRCTC अकाउंट के देशभर में लाखों यूजर्स हैं, इनमें से हजारों लोगों ने कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कराया है. यह नियम ऐसे लोगों के लिए ही लागू हुआ है. यदि आपने भी लंबे समय से टिकट नहीं बुक किया तो पहले वेरिफिकेशन कराना जरूरी हो गया है.
ऐसे कराएं वेरिफिकेशन
आईआरसीटीसी (IRCTC) के एप या वेबसाइट पर जाएं और वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें.
- यहां आप अपना रजिस्टर्ड mobile number और E mail ID दर्ज कर दें, फिर Verify पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके mobile पर OTP आएगा, इसे दर्ज करके mobile number Verify करें.
- ठीक ऐसे ही E-mail Id पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल Mail id Verify करे.
- अब आप अपने अकाउंट से किसी भी ट्रेन के लिए online ticket बुकिंग करा सकते हैं.
1 महीने में करा सकेंगे 24 टिकट
रेलवे ने IRCTC की एक यूजर ID पर महीने में अधिकतम टिकट बुक कराने की लिमिट 12 से बढ़ाकर 24 कर दी है. अगर आपका आधार कार्ड Aadhar Card लिंक यूजर आईडी है, तो अब आप महीने में 24 टिकट बुक करा सकते हैं. इसी तरह जिस अकाउंट से आधार UID लिंक नहीं है अब उससे भी 6 की बजाय 12 टिकट बुक करा सकते हैं.