IRCTC Tirupati Hyderabad Package: अगर आप पटना से तिरुपति (Tirupati) और हैदराबाद (Hyderabad) ट्रेवल करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज से आप दक्षिण भारत की के कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं. इसमें तिरुमाला में स्थिति तिरुपति (Tirupati) और श्रीशैल ट्रेवल कर सकते हैं. इसके अलावा आप हैदराबाद के कई  चारमीनार, सालारजंग म्यूजियम, रामोजी फिल्म सिटी जाने का भी मौका मिलेगा.


अगर आप भी साउथ के तेलंगाना (Telangna) के कई खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं तो इस आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) का लाभ उठा सकते हैं. यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. यह एक एयर टूर पैकेज है जिसमें आप पटना से फ्लाइट से बैंगलोर और फिर वहां से तिरुपति जाएंगे. हम आपको इस पैकेज के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं-


IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-
इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगर आप तिरुपति, चारमीनार और 400 साल पुराना गोलकोंडा फोर्ट घूमना चाहते हैं तो इस पैकेज के जरिए घूम सकते हैं.






पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Tirupati Balaji with Mallikarjuna and Ramoji Film City ex Patna
डेस्टिनेशन-श्रीशैल, चारमीनार, सालारजंग म्यूजियम, तिरुपति, रामोजी फिल्म सिटी
क्लास-कंफर्म
डेट-07.10.2022
कुल अवधि-6 दिन और 5 दिन
मोड ऑफ ट्रेवल-फ्लाइट


पैकेज में मिलेगी की सुविधाएं-
1. आपको पटना से फ्लाइट (Flight) से बैंगलोर जाएंगे और फिर वहीं से तिरुपति जाएंगे. इसके बाद आपक हैदराबाद जाएंगे.
2. आपको हर जगह रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.
3. मंदिर में दर्शन के लिए टिकट की सुविधा भी इस पैकेज में मिलेगी.
4. आपको पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 5 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
5.  आपको को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिलेगी.
6. हर जगह आपको कैब से ट्रेवल करने की सुविधा मिलेगी.


कितना देना होगा शुल्क?



  • इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 45,400 रुपये देने होंगे.

  • वहीं दो लोगों को  37,200 रुपये देने होंगे.वहीं तीन लोगों को 36,330 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों के लिए अलग से देना होगा शुल्क.

  • इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EPA09 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.


ये भी पढ़ें-


PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त को लेकर आया यह बड़ा अपडेट! 7 दिनों के भीतर निपटाएं यह जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगा अगली किस्त का लाभ


Credit Score: कम क्रेडिट स्कोर के कारण हो सकता है बड़ा नुकसान! सुधार करने के लिए उठाए यह जरूरी कदम