IRCTC Tour Package: अयोध्या और काशी की पवित्र नगरी के करने है दर्शन, IRCTC के इस टूर पैकेज का उठाएं लाभ
Ayodhya Kaashi Darshan: अगर आप इस स्पेशल धार्मिक पैकेज के जरिए इस सभी तीर्थ स्थलों पर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के काशी अयोध्या पैकेज (Ayodhya Package) का लुत्फ उठा सकते हैं.
![IRCTC Tour Package: अयोध्या और काशी की पवित्र नगरी के करने है दर्शन, IRCTC के इस टूर पैकेज का उठाएं लाभ IRCTC Tour Holy Kashi with Ayodhya Darshan package starting 36,050 rupees know details IRCTC Tour Package: अयोध्या और काशी की पवित्र नगरी के करने है दर्शन, IRCTC के इस टूर पैकेज का उठाएं लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/c45728a57748d23adafad3bcd9927c33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Ayodhya Kaashi Darshan Tour Package: अगर आप सितंबर के महीने में काशी अयोध्या की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering And Tourism Corporation) आपके लिए एक शानदार टूर प्लान लेकर आया है. आजादी के अमृत महोत्सव में देखो अपनी देश प्रोग्राम के तहत आप अयोध्या, काशी, प्रयागराज ट्रैवल कर सकते हैं.
अगर आप इस स्पेशल धार्मिक पैकेज के जरिए इस सभी तीर्थ स्थलों पर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के काशी अयोध्या पैकेज (Ayodhya Package) का लुत्फ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस पैकेज के डिटेल्स (IRCTC Ayodhya Darshan Details) के बारे में बताते हैं-
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे ने आईआरसीटीसी के साथ मिलकर इस खीस टूर पैकेज को डिजाइन किया है. इस मामले पर जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है.
Looking for a spiritual escape? Book IRCTC air tour package & visit holy Kaashi with Ayodhya darshan for 5D/4N starts from ₹36,050/- pp*. For details, visit https://t.co/KyUB5hde3c @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 15, 2022
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Holy Kashi with Ayodhya Darshan Ex Kochi
डेस्टिनेशन-काशी, प्रयागराज और अयोध्या
यात्रा की शुरुआत-कोच्चि
पूरे टूर की अवधि-5 दिन और 4 रातें/(19 सितंबर से 23 सितंबर 2022)
टूर में मिलने वाली सुविधाएं-
1. इस टूप पर में आपको कोच्चि से फ्लाइट से जाने और आने की सुविधा मिलेगी.
2. आपको हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की जरूरत पड़ेगी.
3. हर रूम में एसी की सुविधा होगी.
4. इसके साथ ही आपको ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
5. आपको पूरे टूर में टूर गाइड (Tour Guide) की सुविधा मिलेगी.
देना होगा इतना शुल्क-
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 42,500 रुपये चुकाने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 37,200 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 36,050 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
National Pension System: एनपीएस से जुड़ी समस्याओं का WhatsApp के जरिए होगा समाधान, जानें हर बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)