IRCTC Shirdi Sai Darshan with Shani Shingnapur: जुलाई के महीने में आप अगर शिरडी साईं बाबा (Shirdi Sai Baba) के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. इस टूर पैकेज के जरिए आपको शनि शिंगणापुर (Shani Shingnapur) के दर्शन करने का मौका मिलता. इस पैकेज की खास बात ये है कि इसमें आपको केवल एक दिन में साईं बाबा के दर्शन के साथ-साथ शनि शिंगणापुर के दर्शन का भी लाभ मिलेगा. ऐसे में आपको ऑफिस से ज्यादा छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ेगी.


इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को कई तरह के लाभ मिलेंगे. फ्लाइट से आप केवल एक दिन में ही हैदराबाद से महाराष्ट्र के मनमाड और शनि शिंगणापुर की यात्रा कर सकेंगे. तो चलिए हम आपको इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे ट्रैवल प्लान के बारे में बताते हैं-






आईआरसीटीसी हैदराबाद शिरडी पैकेज के डिटेल्स-



  • पैकेज का नाम-शिरडी साईं दर्शन शनि शिंगणापुर एक्स हैदराबाद

  • इन जगहों पर घूमने का मौका-हैदराबाद-शिरडी साईं-शनि शिंगणापुर-हैदराबाद

  • ट्रैवल का डेट- 9 जुलाई, 23 जुलाई, 13 अगस्त और 27 अगस्त

  • यात्रा का समय-2 दिन/1 रात


पैकेट में  मिलने वाली सुविधाएं-



  • फ्लाइट (Flight) से जाने आने की मिलेगी सुविधा.

  • रात में शिरडी में रुकने की मिलेगी सुविधा.

  • शनि शिंगणापुर जाने आने के लिए कैब की मिलेगी सुविधा.

  • ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance)

  • ब्रेकफास्ट (Breakfast) की मिलेगी सुविधा.


देना होगा इतना शुल्क-



  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 11,635 रुपये चुकाने होंगे.

  • वहीं दो लोगों को 10700 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 10,510 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें-


Indian Railways Update: रेलवे ने आज 187 ट्रेनों को किया रद्द, 10 ट्रेनें डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट


PAN-Aadhar Linking: 30 जून, 2022 से पहले जरुर कर लें PAN के साथ Aadhar को लिंक, वर्ना देना होगा दोगुनी पेनल्टी, जानें कैसे कर सकते हैं लिंक