IRCTC Jagannath Rath Yatra Tour:  जगन्नाथ पुरी हिन्दू धर्म की सबसे प्रसिद्ध और धार्मिक स्थलों में से एक हैं. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. हर साल जुलाई के महीने में भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) का आयोजन किया जाता है. इस रथ को खींचने के लिए देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु हर साल पुरी आते हैं. इसका इंतजार लाखों भक्तों को बड़ी बेसब्री से रहता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपने धाम से निकलकर अपनी मौसी के घर जाते हैं.


इस साल इस रथ यात्रा का आयोजन 1 जुलाई 2022 से होने वाला है. अगर आप भी इस रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद (Hyderabad) से होगी. इसके बाद आप पुरी में इस रथ यात्रा में शामिल हो सकेंगे. तो चलिए हम आपको ओडिशा-जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल स्पेशल पैकेज (Odisha-Jagannath Rath Yatra) के बारे में सभी डिटेल्स (Jagannath Rath Yatra Package Details) के बारे में बताते हैं-






पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Odisha-Jagannath Rath Yatra Car Festival Special Package
यात्रा के दिन-2 रात और 3 दिन
डेस्टिनेशन-हैदाराबाद-भुवनेश्वर-पुरी-कोनार्क
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा


पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
1. फ्लाइट से ट्रैवल (Flight Travel) करने की मिलेगी सुविधा.
2. रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.
3. आपको हर जगह एसी बस (AC Travelling) और कैब से ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी.
4. यात्रा में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का मिलेगा लाभ.


देना होगा इतना शुल्क-



  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 28,555 रुपये चुकाने होंगे.

  • वहीं दो लोगों को 20,525 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 18,115 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें-


Government Scheme: PMJJBY और PMSBY स्कीम को इस तरह करें Deactivate, जानें इसका आसान प्रोसेस


FD Rates Hike: ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! एफडी पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें लेटेस्ट रेट्स