IRCTC Tour: भारतीय रेलवे ने शुरू किया राजस्थान का टूर पैकेज! उदयपुर, जोधपुर पुष्कर जैसी जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
Rajasthan Tour: अगर आप भी झीलों के शहर से लेकर खूबसूरत रेगिस्तान तक देखना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे.
IRCTC Rajasthan Tour: इंडियन रेलवे (Indian Railway) हर समय लोगों के घूमने के लिए कई तरह के टूर पैकेज (Rajasthan Tour Package) लेकर आता ही रहता है. अगर आप अक्टूबर के महीने में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के इस स्पेशल टूर का लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें पैकेज में आपको राजस्थान के कई शहर जैसे पिंक सिटी जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), झीलों का शहर उदयपुर (Udaipur), जैसलमेर (Jaisalmer), पुष्कर (Pushkar) जैसे शहरों में घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको कम शुल्क में रहने, आने-जाने की टिकट और ठहरने की सुविधा भी मिलेगी.
अगर आप भी झीलों के शहर से लेकर खूबसूरत रेगिस्तान तक देखना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते है. इस पैकेज के जरिए आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे. हम आपको इस पैकेज के डिटेल्स और शुल्क के बारे में बताते हैं-
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. अगर आप भी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से राजस्थान ट्रेवल करने का प्लान बना रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए है. यह पैकेज 8 दिन और 7 रात है. इस पैकेज का शुरुआती शुल्क है 55,360 रुपये है.
Land of royalty & majestic forts endowed with a great history. Enjoy the rich culture & architecture with your loved ones with IRCTC train tour package of 8D/7N starts at ₹55360/- pp*. For details, visit https://t.co/Tygj5a4Duk@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 28, 2022
राजस्थान पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-IRCTC Heritage Tour of Rajasthan Ex Bhubaneswar
डेस्टिनेशन- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, पुष्कर
ट्रैवल मोड-फ्लाइट
मील- ब्रेकफास्ट और डिनर
यात्रा की डेट-4.10.2022
यात्रा की अवधि-8 दिन 7 रात
राजस्थान पैकेज में मिलने वाली सुविधा-
1. आपको भुवनेश्वर से जयपुर जाने और आने की सुविधा फ्लाइट से मिलेगी.
2. हर जगह आपको 3 स्टार या 4 स्टार होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.
3. हर जगह ब्रेकफास्ट (Breakfast) और डिनर (Dinner)की सुविधा मिलेगी.
4. हर जगह फोर्ट में जाने के लिए कैब या बस की सुविधा मिलेगी.
5. हर जगह के लिए टूर गाइड (Tour Guide) मिलेगा.
राजस्थान पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क-
- इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 44,515 रुपये देने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 33,985 रुपये देने होंगे.वहीं तीन लोगों को 32,350 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए अलग से देना होगा शुल्क.
- इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBA48 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें-