IRCTC Tour: थाईलैंड एक ऐसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो भारतीय पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थानों में से एक है. शायद आपको पता ना हो पर थाईलैंड को सफेद हाथियों का देश कहा जाता है और यहां घूमने के लिए इतने स्थान हैं कि आपका तन थक जाएगा पर मन नहीं भरेगा. थाईलैंड की नैसर्गिक खूबसूरती के साथ मानवनिर्मित स्थान भी आपके दिल को खुश करने के लिए काफी हैं.
आपको थाईलैंड की सैर करनी है तो IRCTC आपके लिए ऐसा पैकेज लेकर आया है जो काफी किफायती रेट पर आपका ये टूर पूरा कर सकता है. जानें इस टूर पैकेज की खास बातें यहां-
थाईलैंड की सैर के लिए आईआरसीटीसी ने अगस्त का महीना चुना है जब वहां की खूबसूरती और भी निखर जाती है. आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस टूर पैकेज की जानकारी देते हुए बताया है कि थाईलैंड का पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए है जिसमें बैंकॉक और पटाया शहरों को कवर किया जाएगा.
कब से शुरू होगा टूर
Thailand Delights Ex Imphal नाम का ये टूर 11 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है और इसके लिए बुकिंग चालू हो चुकी है. 6 दिन और 5 रातों के इस टूर पैकेज में फ्लाइट के किराए से लेकर और बहुत से आकर्षक सुविधाएं मिल रही हैं.
कितना है किराया
इस टूर पैकेज में तीन यात्रियों के लिए यात्रा करने पर मैक्सिमम रियायत मिल रही है और तीन लोगों के ग्रुप में प्रति व्यक्ति 47,775 रुपये का खर्च आएगा. अगर आप सोलो ट्रैवल यानी अकेले यात्रा करते हैं तो 53,781 रुपये का खर्च आएगा. बच्चों के लिए अलग से खर्च आएगा जिसमें विद बेड ऑप्शन लेने पर बच्चों के लिए 46,032 रुपये का खर्च आएगा और छोटे बच्चों यानी विडआउट बेड का खर्चा 41,622 रुपये का खर्च आएगा.
कैसे करें बुकिंग
आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक करा सकते हैं. इस टूर से जुड़ी और जानकारी के लिए आप यहां दिए गए लिंक से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGO009
टूर पैकेज में आने वाली और सुविधाएं
इस टूर पैकेज में आपको ठहरने के लिए होटल के साथ कैब की भी सुविधा मिलेगी और होटल में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा तो आपको मिलेगी ही, साथ में आपको साइट विजिट के लिए लोकल गाइड का भी साथ मिलेगा.
ये भी पढ़ें