IRCTC Tour Package: अगर आप भी इस महीने के आखिर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो Indian Railways IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप सस्ते में यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही रहने और खाने की सुविधा के लिए अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा. आईआरसीटीसी के इस पैकेज (IRCTC Package) का नाम रन उत्सव पैकेज (Rann Utsav Package with Train Tickets - Tent City) है. 


पैकेज की डिटेल्स (Rann Utsav Package Details)



  • यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का होगा.

  • इसमें आपको ट्रेन से सफर करना होगा.

  • इसके अलावा ट्रेन में आपकी टिकट 3 एसी में बुक होगी.

  • 26 नवंबर से आपकी यात्रा शुरू हो जाएगी. 



कितना होगा किराया
इस पैकेज में अगर आप अकेले सफर करने जाते हैं तो आपको 29,220 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर आप 2 लोगों के साथ इस यात्रा के लिए जाते हैं तो आपको 22,030 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे और अगर आप 3 लोगों के साथ सफर करते हैं तो आपको 20,850 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. वहीं, अगर इस सफर में आपके साथ कोई छोटा बच्चा होता है तो आपको 18,500 रुपये खर्च करने होंगे. 


मिलेगा काफी कुछ खास
आपको इस पैकेज में गुजरात के प्रसिद्ध कच्छ फेस्टिवल या रण उत्सव की सैर कर पाएंगे. इसके अलावा रण उत्सव में कारीगरों और शिल्पकारों की नई रचनाएं भी देखने को मिलेंगी. 


मुंबई से पकड़नी होगी ट्रेन
इस पैकेज के जरिए यात्रा करने वाले सैलानियों को महाराष्ट्र के मुंबई से ट्रेन पकड़ना होगा, जहां उन्हें भुज, रण उत्सव टेंट सिटी, कच्छ का सफेद रण पर सूर्योदय आदि देखने को मिलेगा. 


कैंसिल टिकट पर कितना वापस मिलेगा पैसा?
इस पैकेज की बुकिंग के बाद अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. अगर आप 30 दिन पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको 5 फीसदी चार्ज काटा जाएगा. इसके अलावा अगर आप 29 दिन से लेकर 11 दिन के बीच में बुकिंग कैंसिल कराते हैं तो आपको 25 फीसदी चार्ज देना होगा. वहीं, अगर आप 11 दिन से कम समय में कैंसिल कराते हैं तो आपको एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा. 


यह भी पढ़ें:
केंद्र सरकार की इस स्कीम में पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 10,000 रुपये, आप भी ले सकते हैं दोगुना फायदा


IPO में पैसा लगाने का है प्लान तो आज से मिल रहा मौका, सिर्फ 13755 रुपये का करना होगा निवेश