IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, न्यू ईयर पर करें 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शन, फ्री में मिलेगा ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर
IRCTC Tour Package 2022: IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज (IRCTC tourism) लेकर आया है. इस पैकेज में आपको 7 ज्योर्तिलिंग (IRCTC tour packages jyotirlinga) और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Packages: इस बार नए साल पर अगर आप कोई धार्मिक जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज (IRCTC tourism) लेकर आया है. इस पैकेज में आपको 7 ज्योर्तिलिंग (IRCTC tour packages jyotirlinga) और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (STATUE OF UNITY) घूमने का मौका मिलेगा. इंडियन रेलवे की ओर से यह खास पैकेज निकाला गया है और इसमें आपको पूरे 13 दिन घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC के इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी. आइए चेक करें कितना आएगा खर्च और कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका-
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि इस पैकेज में आप विश्व प्रसिद्ध स्पॉट की सैर कर सकते हैं. यह यात्रा 13 दिन और 12 रात की होने वाली है.
चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - 07 ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा (07 JYOTIRLINGYATRA & STATUE OF UNITY YATRA EX. GKP(NZBD291))
- ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन
- स्टेशन और डिपार्चर टाइम - गोरखपुर - 00:05 बजे
- क्लास - स्लीपर
- मील प्लान - ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर
- किस तारीख से शुरू हो रही यात्रा - 4 जनवरी 2022
- कब खत्म होगा सफर - 16 जनवरी 2022
- कितने दिन का होगा सफर - 12 रात/13 दिन
कौन सी डेस्टिनेशन होंगी कवर - उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, पुणे, परली वैजनाथ, औरंगाबाद और नासिक रोड
बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग स्टेशन - गोरखपुर, देवरियासदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, भदोही, झांघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ़, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी
कितना होगा किराया
इस पैकेज के खर्च की बात करें तो आपको प्रति व्यक्ति 12,285 रुपये खर्च करने होंगे.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1468445497140682756 पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी.