IRCTC का शानदार पैकेज, इस बार अंडमान में सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, खाने और रहने की फ्री मिलेगी सुविधा
IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC इस बार न्यू ईयर पर रेलवे (IRCTC New Year Tour Package) आपको अंडमान घूमने का मौका दे रही है. इस पैकेज के तहत आप 6 दिन और 5 रात के लिए घूम सकते हैं.
IRCTC Tour Package 2022: इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. IRCTC इस बार न्यू ईयर पर रेलवे (IRCTC New Year Tour Package) आपको अंडमान घूमने का मौका दे रही है. इस पैकेज के तहत आप 6 दिन और 5 रात के लिए घूम सकते हैं. इसके रहने और खाने की व्यवस्था आपके इस पैकेज में ही होगी. IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. आइए आपको पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताते हैं-
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा आप इस लिंक bit.ly/3pwohQ8 पर भी अधिक जानकारी ले सकते हैं. बता दें ये पैकेज 6 दिन और 5 रात के लिए है.
- पैकेज का नाम - अंडमान पैकेज (AMAZING ANDAMAN EX DELHI)
- डेस्टिनेशन कवर - पोर्ट ब्लेयर - हैवलॉक - नील - रॉस और नॉर्थ बे - पोर्ट ब्लेयर
- प्रस्थान की तारीख - 12 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 & 19 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
- क्लास - डीलक्स
- होटल नाम - पोर्ट ब्लेयर - होटल ड्रिफ्टवुड/नील-रीफ घाटी/हैवलॉक द्वीप -होटल हॉलिडे इन
कितना लगेगा किराया?
इस सफर के दौरान सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 62950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी 50,820 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 49,090 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 9717641764, 9717648888 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल tourismnz@irctc.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Bank Holidays: अगले हफ्ते कई शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम