IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको भगवान राम से जुड़े कई स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी राम भक्त है तो यह आपके लिए बेस्ट टूरिस्ट पैकेज हो सकता है. बता दें रेलवे के इस पैकेज में आपको अयोध्या, इलाहाबाद, वाराणसी और लखनऊ घूमने का मौका मिलेगा. आइए जान लें कि इस पैकेज में कितना खर्च आएगा और किस तारीख को आपकी यात्रा शुरू होगी-
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने ट्वीट में लिखा है कि यदि आप भगवान राम के भक्त हैं, तो हमारे पास आपके लिए संपूर्ण तीर्थ यात्रा है. IRCTCTourism आपके लिए ये पैकेज लेकर आया है. ये पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. 'अयोध्या राम मंदिर ट्रेल' पैकेज में आप गंगा आरती में भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके साथ ही कई मंदिरों में घूमने का मौका मिलेगा.
- पैकेज का नाम - अयोध्या राम मंदिर ट्रेल (Ayodhya Ram Mandir Trail)
- कौन सी डेस्टिनेशन घूमने का मिलेगा मौका - वाराणसी-इलाहाबाद-अयोध्या-लखनऊ
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
- क्लास - कंफर्ट
- यात्रा की तारीख - 19 फरवरी 2022
- ड्यूरेशन - 5 रात और 6 दिन
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर सभी जगह पर मिलेगी
कितना लगेगा किराया?
इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 30120 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 22580 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 20725 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. इसके अलावा चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 16245 रुपये और चाइल्ड विद बर्थ 13640 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे.
यहां से ले अधिक जानकारी
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://bit.ly/3lS0LvZ पर क्लिक कर सकते हैं.