IRCTC Tour Package: रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा. आपको 6 दिन कश्मीर की वादियों में घुमाया जाएगा. आप अगस्त महीने में बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक अच्छा पैकेज है. आइए चेक करें डिटेल्स-
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि रेलवे आपके लिए एयर टूर पैकेज लेकर आया है. श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा.
- पैकेज का नाम - कश्मीर (Jewels of Kashmir Ex Amritsar)
- कितने दिन का होगा सफर - 6 दिन/5 रात
- डेस्टिनेशन कवर्ड - श्रीनगर - सोनमर्ग - पहलगाम - गुलमर्ग
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
- क्लास - कंफर्ट
- प्रस्थान की तारीख - 27 अगस्त 2022
कितना होगा किराया?
इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 39,650 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 27,140 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 26,490 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
बच्चों का कितना लगेगा किराया?
इसके अलावा 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड वाले किराए की बात की जाए तो वह 25,190 रुपये प्रति चाइल्ड होगा. वहीं, अगर आप चाइल्ड विदआउट बैड वाले ऑप्शन को सलेक्ट करते हैं तो 21,130 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. 2 से 4 साल तक के बच्चों की बात करें तो 14,755 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
- पहले दिन - अमृतसर से श्रीनगर
- दूसरे दिन - श्रीनगर से सोनमर्ग
- तीसरा दिन - श्रीनगर से पहलगाम
- चौथा दिन - श्रीनगर से गुलमर्ग
- पांचवा दिन - श्रीनगर
- छठा दिन - श्रीनगर से अमृतसर
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
आपको गोफर्स्ट का एयर टिकट मिलेगा. इसके अलावा श्रीनगर में स्टैंडर्ड रूम्स की सुविधा मिलेगी. साथ ही आपको एक रात श्रीनगर में हाउस वोट में रहने का मौका मिलेगा. 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर भी मिलेंगे.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल लिंक bit.ly/3bxv4pk पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
FD Rate Revised: पंजाब और सिंध बैंक ने सेविंग खाते और FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें लेटेस्ट रेट्स