IRCTC Tour Package: अगर आपका भी इस बार गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान है तो हम आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आए हैं. इस पैकेज में आपको लेह-लद्दाख घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज की डिटेल के बारे में बताया है. इसमें आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में यानी आपको उसके लिए कोई अलग से पैसा खर्च नहीं करना होगा. आइए आपको इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताते हैं-


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर लिखा है कि आपको लेह-लद्दाख घूमने का मौका मिल रहा है. रेलवे की ओर से आपको यह मौका दिया जा रहा है. इस पैकेज में आपको 7 दिन और 6 रात घूमने का मौका मिलेगा. 



आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-



  • कितने दिन की होगी ट्रिप - 7 दिन/6 रात

  • पैकेज का नाम -  डिस्कवर लद्दाख (DISCOVER LADAKH)

  • कौन सी डेस्टिनेशन होंगी कवर्ड - लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी

  • ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट के जरिए

  • क्लास - कंफर्ट

  • टूर की तारीख - 21 जुलाई 2022

  • मील प्लान - ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर


कितना आएगा खर्च
इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी का खर्च 59,130 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी का 47,170 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 45,700 रुपये प्रति व्यक्ति होगी. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 37,890 रुपये प्रति व्यक्ति है.


पैकेज में क्या सुविधाएं मिलेंगी-



  • इस पैकेज में आपको फ्लाइट से सफर करने का मौका मिलेगा.

  • आपका फ्लाइट का टिकट इकोनॉमी क्लास में होगा.

  • इसमें आपको लेह (3 रात), नुब्रा (2 रात), पैंगोंग (1 रात) रुकने का मौका मिलेगा.

  • इसके अलावा इसमें आपको 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर मिलेंगे.

  • ट्रैवल इंश्योरेंस

  • नुब्रा वैली में एक कल्चरल शो


यह भी पढ़ें:
PPF अकाउंट हो गया है बंद तो जल्दी से करा लें शुरू, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान!


Palm Oil Prices: और बढ़ सकते हैं खाने के तेल के दाम, इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने का लिया फैसला