Agra Tour Package: आगरा की खूबसूरती के दीदार करने हैं और ताजमहल घूमना है तो आपके लिए भारतीय रेलवे एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जो हर तरह से मुफीद है. एक ही दिन में आगरा में स्थित मुगल इमारतों को देखने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और आपकी हसरत भी पूरी होगी.
कौनसी जगह टूर में कवर की जाएंगी
आगरा के टूर में ताजमहल से लेकर फतेहपुर सीकरी और आगरा का किला आप देख पाएंगे, सबसे बड़ी बात ये है कि आपको आगरा के टूर के लिए गाइड भी मिलेगा जो आपके सफर को मनोरंजक के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी बना देगा. पैकेज का नाम आगरा फुल डे टूर विद गाइड है और इसकी अवधि एक दिन की है. सोमवार से लेकर गुरुवार को आपको इस टूर को करने का मौका मिलेगा और ताजमहल, आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी पूरी तसल्ली से आपको गाइड के साथ दिखाए जाएंगे.
किन गाड़ियों का किया जाएगा इस्तेमाल
इंडिगो, डिजायर या इटीओस जिसमें 1 से 3 लोग सवार होकर जाएंगे उनके लिए 4000 रुपये का टूर होगा. इनोवा गाड़ी जिसमें 4 से 6 लोग सवार होकर टूर का मजा ले सकते हैं वो 4650 रुपये खर्च करने के साथ आगरा टूर का मजा ले सकते हैं. अगर आप टेंपो ट्रेवलर लेते हैं तो इसमें 7 से 12 लोग टूर का मजा ले सकते हैं और ये 7570 रुपये का पैकेज होगा.
क्या होगी टूर की Itinerary
इसमें आपको आगरा रेलवे स्टेशन या होटल से पिकअप किया जाएगा. मेहमानों का मिलना और गाइड का साथ आगरा कैंट से होगा और फिर टूर की शुरुआत हो जाएगी. पूरे दिन की साइटसीइंग में आपको पहले ताजमहल ले जाया जाएगा जो कि शुक्रवार को बंद रहता है. इसके बाद आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी की सैर कराई जाएगी. शाम को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन या होटल में आपको एयर कंडीशंड व्हीकल में छोड़ा जाएगा जिसमें आपने दिन भर सफर किया है. इसके साथ ही अच्छी यादों के साथ आपका आगरा टूर संपन्न हो जाएगा.
ये भी पढ़ें