IRCTC Tour Package 2022: रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको गंगा जी दर्शन के साथ कई धार्मिक जगह घूमने का मौका मिलेगा. अगर अगस्त महीने में आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा पैकेज हो सकता है. इसमें आपको रहने की सुविधा के अलावा फ्लाइट्स के टिकट भी मिलेंगे. 


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशिल ट्वीट में लिखा है कि रेलवे आपको वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या जैसी कई धार्मिक जगह घूमने का मौका दे रही है. इस पैकेज के लिए आफको 27950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 




  • कितने दिन का होगा टूर - 5 रात/6 दिन

  • प्रस्थान की तारीख - 23 अगस्त 2022

  • पैकेज का नाम - गंगा रामायण यात्रा

  • टूर सर्किट - हैदराबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, नैमिशरणम, लखनऊ, हैदराबाद


पैकेज में क्या-क्या मिलेगा-



  • इस पैकेज में आपको 2 रात वाराणसी, 1 रात अयोध्या और 2 रात लखनऊ में रुकने का मौका मिलेगा. 

  • इसके अलावा आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा मिलेगी.

  • ट्रैवल इंश्योरेंस

  • एयर टिकट की सुविधा भी मिलेगी


किन होटल में रुकने की होगी सुविधा?
वाराणसी में आपको Hotel City Inn, अयोध्या में Hotel Krishna Palace और लखनऊ में Hotel Lineage में या फिर इसके सामान रेस्टोरेंट में रुकने का मौका मिलेगा. 


कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्युपेसी की बात करें तो 36950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. डबल ऑक्युपेसी के लिए 29950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 28250 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएंगे. 


बच्चों का कितना होगा किराया?
5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का किराया 24650 रुपये प्रति चाइल्ड है. चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 24050 रुपये प्रति चाइल्ड है. वहीं, 2 से 4 साल तक के बच्चों का किराया 18950 रुपये प्रति चाइल्ड है. 


यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब मिनटों में खाते में आ जाएगा पैसा, बैंक दे रहा खास सुविधा


RBI: बड़ी खबर! आपका भी इस बैंक में है खाता तो अब नहीं निकाल पाएंगे 15,000 से ज्यादा, रिजर्व बैंक ने दी जानकारी