IRCTC Tour Package: बद्रीनाथ-केदारनाथ समेत करें यमुनोत्री गंगोत्री के दर्शन, रहना-खाना रहेगा फ्री, चेक करें डिटेल्स
IRCTC Package: गर्मियों में अगर आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप अपने मां-बाप के लिए कोई ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है.
![IRCTC Tour Package: बद्रीनाथ-केदारनाथ समेत करें यमुनोत्री गंगोत्री के दर्शन, रहना-खाना रहेगा फ्री, चेक करें डिटेल्स IRCTC tour package Chardham yatra Badrinath Kedarnath Gangotri Yamunotri chcek here details IRCTC Tour Package: बद्रीनाथ-केदारनाथ समेत करें यमुनोत्री गंगोत्री के दर्शन, रहना-खाना रहेगा फ्री, चेक करें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/96dd4885a20edbc33712dad03f727d48_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Tour Package: इस बार गर्मियों में अगर आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप अपने मां-बाप के लिए कोई ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा. बता दें ये ट्रिप 12 दिन की होगी. इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी. आइए आपको बता दें पैकेज की डिटेल्स और खर्च-
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - चारधाम यात्रा (बद्रीनाथ - केदारनाथ - गंगोत्री - यमुनोत्री)
- डेस्टिनेशन कवर्ड - हरिद्वार - बड़कोट - जानकीचट्टी - यमुनोत्री - उत्तरकाशी - गंगोत्री - गुप्तकाशी - सोन प्रयाग - केदारनाथ - बद्रीनाथ - हरिद्वार
- प्रस्थान की तारीख - 10.06.2022
- वापसी की तारीख - 21.06.2022
- रहने की व्यवस्था - डीलक्स होटल
- कितने दिन का होगा पैकेज - 11 रात/12 दिन
कितना होगा किराया?
इस पैकेज के सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 78520 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. वहीं, डबल ऑक्युपेसी के लिए 62500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 60000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
बच्चों का कितना होगा किराया?
इसके अलावा बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बर्थ के लिए 34625 रुपये प्रति बच्चा लगेगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 29085 रुपये प्रति बच्चा खर्च लगेगा.
- भुवनेश्नवर से दिल्ली तक का हवाई टिकट
- डीलक्स होटल 11 रात के लिए
- दिल्ली एयरपोर्ट से लोकल ट्रांसपोर्ट
- ब्रेकफास्ट और डिनर
- IRCTC टूर मैनेजर
- पार्किंग चार्ज
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8287932227, 8287932319 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3OxX5w4 पर भी विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
e-PAN Card: पैन कार्ड खो जाने पर इस तरह डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड, चुटकियों में होगा काम!
ICICI Bank ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, अब ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)