IRCTC Tour Package: इस बार क्रिसमस (Christman 2021) और न्यू ईयर (News Year 2022) पर अगर आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको IRCTC एक खास पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको सिर्फ 7500 रुपये में अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट घूमने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी. उसके लिए आपको कोई एक्सट्रा पैसा खर्च नहीं करना होगा. 


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल पेज पर ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. IRCTC ने ट्वीट में लिखा है कि श्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे, मा राज्य मंत्री रेल, कोयला और खनन, भारत सरकार रामपथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. समारोह का प्रसारण 27 नवंबर, 2021, सुबह 8:30 बजे से आईआरसीटीसी यूट्यूब चैनल पर होगा.



टूर पैकेज की डिटेल्स (IRCTC Tour Package Details)



  • पैकेज का नाम - Rampath Yatra Special Tourist Train

  • किन-किन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका - अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट

  • ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन

  • स्टेशन और प्रस्थान का समय - साबरमती जंक्शन (SBT) - 06:05 बजे

  • क्लास - स्टैंडर्ड स्लीपर/ थर्ड एसी

  • कितने दिन की होगी यात्रा - 7 रात और 8 दिन

  • घूमने की तारीख - 25 दिसंबर से 1 जनवरी


कितना होगा किराया
किराए की बात की जाए तो इस यात्रा के दौरान स्लीपर क्लास वाले यात्रियों को सफर के लिए 7560 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा थर्ड एसी वाले व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 12600 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा 5 साल से कम उम्र के बच्चे का कोई किराया नहीं लिया जाएगा.


बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्वाइंट 
साबरमती जंक्शन, आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, एस हिरदारामनगर, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, झांसी


क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
रात में रहने की सुविधा यात्रियों को फ्री में मिलेगी. बता दें इसमें धर्मशाला या फिर मल्टी शेयरिंग हॉल में रहने का इंतजाम होगा. इसके अलावा मॉर्निंग टी-कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी फ्री मिलेगी. नॉन एसी रोड ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. 


ऑफिशियल लिंक पर करें क्लिक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WZPSTT12 पर विजिट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 
Bank Holidays: दिसंबर में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट, आपके शहर में किस-किस दिन नहीं होगा काम


आम जनता को लगा एक और झटका! महंगे हो गए व्हील, रिन और लक्स समेत ये सभी साबुन और डिटर्जेंट, चेक करें न्यू रेट्स