IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टी आते ही लोग घूमने का प्लान करने लगते हैं. लोग अपने बजट के हिसाब घूमने के जगहों का प्लाने करते हैं. ऐसे में इस गर्मी की छुट्टी में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) का यह प्लान आपके लिए है. आईआरसीटीसी देश के अलग-अलग जगहों का टूर प्लान लाती रहती है. इस बार आईआरसीटीसी बाबा की नगरी के नाम से मशहूर शहर वाराणसी (Varanasi) के लिए टूर प्लान लेकर आया है. इस शहर में नाव पर बैठकर गंगा की सैर करना आपकी गर्मियों की छुट्टी को सफल बना देगा. उत्तर भारत के इस शहर की अपनी ऐतिहासिक विरासत रही है. इसे अध्यात्म का शहर भी कहा जाता है.


इन जगहों पर घूमाया जाएगा


इस प्लान के तहत आईआरसीटीसी जोधपुर से यात्रियों को ट्रेन के माध्यम से वाराणसी लगाएगी. इस दौरान ट्रेन का रास्तों में स्टॉपेज भी होगा. आईआरसीटीसी का यह प्लान 4 दिन और 3 नाइट का है. इस टूर पैकेज की शुरुआत आज (22 मई) से कराई गई है. इस टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी वाराणसी के सभी प्रमुख स्थलों के दर्शन कराएगा. वहां के सभी लोकल मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, भारत माता मंदिर का टूर कराया जाएगा. इसके साथ ही शाम को वाराणसी की सबसे खास गंगा आरती में भी शामिल कराया जाएगा. इस टूर के लिए आईआरसीटीसी ट्रेन में 3AC और स्लीपर क्लास में यात्रा करने की सुविधा दे रहा है.


गंगा आरती देखने जुटते हैं हजारों लोग


इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी वाराणसी में होटल में एक रात ठहरने की व्यवस्था करेगा. भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में माना जाने वाला यह शहर हमेशा हिंदू तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है. यहां की गंगा आरती को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://bit.ly/437tfVy पर इस टूर पैकेज की सभी जानकारी उपलब्ध है. यहां से इस टूर पैकेज की बुकिंग भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: 


ICICI Bank: आइसीआईसीआई बैंक ने बल्क एफडी दरों में किया बदलाव, जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज