Indian Railways: IRCTC गर्मियों में आपको कश्मीर घूमने (IRCTC Kashmir Tour Package) का मौका दे रहा है. जून के महीने में अगर आपका कहीं जाने का प्लान है तो आप कश्मीर की वादियों में घूम सकते हैं. रेलवे आपको यह खास मौका दे रहा है. इस पैकेज में आपको वैष्णों देवी समेत, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और जम्मू घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको 8 दिन घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. आइए चेक करें डिटेल्स-
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपके पास कश्मीर घूमने का मौका है. यह एक एयर टूर पैकेज है. इस पैकेज के लिए 39780 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. यह पैकेज 8 दिन और 7 रात का होगा.
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - कश्मीर डिलाइट (Kashmir Delight)
- डेस्टिनेशन कवर्ड - श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, जम्मू (Srinagar, Gulmarg, Sonamarg, Pahalgam, Jammu)
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट (बागडोगरा-श्रीनगर-बागडोगरा)
- क्लास - कंफर्ट
- टूर की तारीख - 20 जून 2022
- कितने दिन का होगा टूर - 7 रात/8 दिन
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर
कितना आएगा खर्च?
सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 55,110 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. डबल ऑक्युपेसी के लिए 40,710 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 39,780 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
कितना आएगा बच्चों का किराया?
इसके अलावा अगर बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के बच्चों का किराया बैड के साथ 36,170 रुपये लगेगा. वहीं, अगर आप बैड की सुविधा नहीं लेते हैं तो आपको 31,900 रुपये खर्च करने होंगे.
खाने का क्या होगा इंतजाम?
मील प्लान की बात की जाए तो सफर करने वाले यात्रियों को 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अगर आपको कुछ भी खाना होगा तो उसके लिए अपना अलग से खर्च करना होगा.
किस तरह होगा सफर का प्लान-
- 20 जून को बागडोगरा से श्रीनगर जाना होगा.
- 21 जून को श्रीनगर से सोनमर्ग की यात्र करनी होगी.
- 22 जून को श्रीनगर से गुलमर्ग घुमाया जाएगा.
- 23 जून को श्रीनगर से पहलगाम घुमाया जाएगा.
- 24 जून को पहलगाम में ही रुकना होगा.
- 25 जून को पहलगाम से कटरा आना होगा.
- 26 जून को कटरा में वैष्णों देवी के दर्शन करने होंगे.
- 27 जून को जम्मू से बागडोगरा के लिए निकलना होगा.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3Pc93fb पर विजिट कर सकते हैं. इसके साथ ही फोन नंबर 9002040072 और 6002912335 पर भी कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Punjab National Bank: आप भी बच्चे का खुलवाने जा रहे अकाउंट तो PNB दे रहा खास सुविधा, जल्दी से उठाएं फायदा