IRCTC Tour Package: भगवान जगन्नाथ का मंदिर देखने के लिए ये टूर पैकेज है बेहद खास, जानें फ्लाइट समेत सभी खर्चों के बारे में
IRCTC Tour Package: पुरी के जगन्नाथ मंदिर के दर्शनों का लाभ लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी टूरिज्म आपके लिए लाया है शानदार मौका. पैकेज के खर्चें और सुविधाओं समेत जानें ये अहम बातें.
IRCTC Tour Package: दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक पुरी का जगन्नाथ मंदिर देखने की चाह अगर आपके मन में है तो ये खबर आपके लिए ही है. आईआरसीटीसी टूरिज्म के सौजन्य से आप 4 दिन 3 रातों का 'डिवाइन पुरी' पैकेज लेकर आप फ्लाइट के जरिए ओडिशा के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन और चर्चित मंदिरों को देखने का लाभ ले सकते हैं. इस पैकेज में चार फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा जिसके तहत ओडिशा के पुरी में कोणार्क, भुवनेश्वर और चिल्का घूम सकते हैं.
क्या खास है इस टूर पैकेज में
इस टूर पैकेज के तहत आप विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का टूर ले सकते हैं. एशिया का सबसे बड़ा खारे पानी का स्थान जिसमें लैगून, विभिन्न तरह के पक्षी और डॉल्फिन को देख सकते हैं, वहीं कोणार्क के सूर्य मंदिर के आप दर्शन कर सकते हैं.
कब है इसकी तारीख
कल यानी 16 दिसंबर और आने वाली 23 दिसंबर को ये टूर शुरू होगा. इसके अलावा आप जनवरी 2022 में 13 तारीख को भी टूर की बुकिंग करा सकते हैं जो खुल गई हैं. इसके लिए आप आईआरसीटीसी की टूरिज्म वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं जिसका लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA15 ये है.
पैकेज की कॉस्ट के बारे में जानें
इसकी सिंगल ऑक्यूपेंसी का चार्ज 34795 रुपये है और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 25,580 रुपये का खर्च करना होगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 23,995 रुपये की राशि खर्च करनी होगी. जिन लोगों के साथ बच्चे हैं वो 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए विद बेड सुविधा लेते हैं तो 17,550 रुपये का खर्च और आएगा. वहीं 2 से 4 साल के बच्चे का बिना बेड वाला पैकेज लेने पर आपको 14,205 रुपये का अतिरिक्त खर्च करना होगा.
टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी और ये भुवनेश्ववर, पुरी, चिल्का, कोणार्क और फिर वापसी में पुरी, भुवनेश्ववर और आखिर में दिल्ली पर आकर पूरा होगा. इस टूर में दिल्ली से पुरी और पुरी से दिल्ली की फ्लाइट टिकिट्स शामिल हैं जिसमें उड़ान के साथ मिलने वाली फिक्स्ड मील्स भी हैं. चारों डेस्टिनेशन्स की साइटसीइंग शेयरिंग बेसिस पर और आईटनरी के हिसाब से करवाई जाएगी. 3 स्टार कैटेगरी के समकक्ष होटल में एसी रूम (पुरी में 3 रातें) के साथ इनमें 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर मुहैया कराए जाएंगे. ट्रैवल इंश्योरेंस और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर के साथ आपको असिस्टेंस मिलेगा.