IRCTC कराएगा जगन्नाथ रथ यात्रा, रहने-खाने के अलावा मिलेंगी कई खास सुविधाएं, जानें कितना आएगा खर्च
IRCTC Tour Package 2022: रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको यह यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह यात्रा 3 दिन और 2 रात की होगी.
![IRCTC कराएगा जगन्नाथ रथ यात्रा, रहने-खाने के अलावा मिलेंगी कई खास सुविधाएं, जानें कितना आएगा खर्च IRCTC Tour Package Jagannath Rath Yatra for 3 days trip check here price details IRCTC कराएगा जगन्नाथ रथ यात्रा, रहने-खाने के अलावा मिलेंगी कई खास सुविधाएं, जानें कितना आएगा खर्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/0f570729a7b17b2c67ffdcbed4551ad9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Tour Package: अगर आप भी जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको यह यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह यात्रा 3 दिन और 2 रात की होगी. इस पैकेज में आपको रहने-खाने की सुविधा के लिए अलग से खर्च नहीं करना होगा. इसके साथ ही कई खास तरह की सुविधाएं आपको इस पैकेज में मिल जाएंगी. IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में बताया है.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि रेलवे आपके लिए जगन्नाथ रथ यात्रा कार फैस्टिवल स्पेशल पैकेज लेकर आया है. यह 3 दिन और 2 रात का पैकेज है. इसका किराया 18115 रुपये प्रति व्यक्ति है.
- पैकेज का नाम - उड़ीसा जगन्नाथ रथ यात्रा (रथ यात्रा स्पेशल पैकेज)
- टूर सर्किट - हैदराबाद - भुवनेश्वर - पुरी - कोणर्क - भुवनेश्वर - हैदराबाद
- प्रस्थान की तारीख - 30 जून 2022
- पैकेज की कॉस्ट - 18,115 रुपये प्रति व्यक्ति
- कंफर्ट - 30 सीट
- डीलक्स - 30 सीट
कंफर्ट क्लास का कितना होगा किराया
कंफर्ट क्लास के किराए की बात करें तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 28555 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्युपेसी की बात करें तो उसके लिए 20525 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी की बात करें तो उसका किराया 18115 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा. वहीं, 5 सो 11 साल तक के चाइल्द विद बैड के लिए 15825 रुपये प्रति चाइल्ड, चाइल्ड विदआउट बैड के लिए 13480 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा.
डीलक्स क्लास का कितना होगा किराया
इसमें सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 30790 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. डबल ऑक्युपेसी के लिए 22505 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 20035 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा. 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बर्थ का किराया 17255 रुपये प्रति चाइल्ड है और चाइल्ड विदआउट बर्थ का किराया 14285 रुपये प्रति चाइल्ड है.
पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी-
- एयर टिकट - हैदराबाद - भुवनेश्वर - हैदराबाद
- 2 ब्रेकफास्ट, 3 लंच और 2 डिनर मिलेंगे
- आसपास जाने के लिए एसी कोच बस की सुविधा
- ट्रैवल इंश्योरेंस
- 2 रात पुरी में रुकने की व्यवस्था
यह भी पढ़ें:
PM Kisan: करोड़ों किसानों को सरकार ने दी खुशखबरी, 11वीं किस्त के बाद मिला ये बड़ा तोहफा!
5g Services: अगस्त से ले सकेंगे 5जी सेवाओं का मजा, साल के आखिर तक 25 शहरों में पहुंचेगी सुविधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)