IRCTC Tour Package: अगर आप भी आने वाले दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसके जरिए आप राजस्थान की कई खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं. इस पैकेज में आपको जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर समेत कई खूबसूरत जगह घूमने को मिलेंगी. सर्दियों के मौसम में राजस्थान घूमने का अपना ही मज है. यहां पर यात्रियों को सर्दियों में ही घूमना चाहिए, जिससे आप पूरे मजे ले सके. आइए आपको राजस्थान के इस पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं-


कितने दिन का होगा टूर
इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिनों का टूर पैकेज मिलेगा. 


यहां करें विजिट
अच्छे ऑफर्स और अधिक जानकारी के लिए आपको www.the-maharajas.com पर विजिट करना होगा.


किन-किन जगहों पर मिलेगी घूमने का मौका?
इसमें आपको उदयपुर, जोधपुर, बीकनेर, जयपुर, फतेहपुर सीकरी, आगरा और रणथंभौर घूमने का मौका मिलेगा.


कितना आएगा खर्च
इस पैकेज के लिए आपको 42,600 रुपये खर्च करने होंगे. 


लखनऊ एयरपोर्ट से होगें रवाना
इस सफर के लिए आपको लखनऊ से यात्रा शुरू करनी होगी. यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर जाना होगा यहां से आपको अपनी फ्लाइट मिल जाएगी. इसके बाद में आपको फ्लाइट जयपुर में लैंड करेगी और यहां पर पहले यात्रियों को कुछ देर आराम करना होगा उसके बाद में आप जयपुर की सैर कर सकते हैं. 


जयपुर में घूमने का मिलेगा मौका
जयपुर में आपको हवा महल (फोटो स्टॉप), जल महल (फोटो स्टॉप) और सिटी पैलेस (फोटो स्टॉप) की सैर करने का मौका मिलेगा. इसके बाद में अगले दिन आपको आमेर किले की सैर करके पुष्कर की यात्रा पर जानात होगा. पुष्कर में आपको मंदिर के दर्शन करने को मिलेंगे. 


बीकनेर की कर पाएंगे सैर
तीसरे दिन यात्रियों को सुबह बीकानेर के लिए रवाना होना होगा. इसके बाद में बीकानेर घूमने का मौका मिलेगा. यहां पर आपको ऊंट की सवारी करनी होगी. इसके अलावा राव बीकाजी और जूनागढ़ किले और एशिया का एक मात्रा करणी माता मंदिर जैसी जगहों की सैर करेंगे.


जोधपुर और जैसलमेर का ले सकेंगे मजा
इसके बाद में चौथे दिन आपको जैसलमेर की यात्रा करने का मौता मिलेगा. यात्री रेत के टीलों का आनंद लेते हुए शाम को लोक नृत्य, शाम के नाश्ते के साथ कैंप फायर का मजा ले पाएंगे. इसके अगले दिन यात्रियों को जोधपुर जाना होगा. यहां पर मेहरानगढ़ किले समेत कई खास जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. 


उदयपुर घूमने को मिलेगा. 
इसके अगले दिन सैलानी झीलों का शहर से नाम से मशहूर उदयपुर की सैर पर निकल जाएंगे. उदयपुर में रुकने के बाद में आपको अगली सुबह सिटी पैलेस और सहेलियों की बारी जैसी कई जगह घूमने को मिलेगा. यात्री यहां पर पिछोला झील का भी मजा ले पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: 


Tomato Price: महंगाई मार गई: टमाटर के दामों ने दिल्ली समेत कई शहरों में लगाई सेंचुरी, चेन्नई में 160 रुपए बिक रहा


Mobile Tariff Hike: Vodafone Idea के ग्राहकों की जब पर पड़ेगा बड़ा असर, महंगे हुए रिचार्ज प्लान, अब चुकाने होंगे इतने ज्यादा दाम