हिंदू धर्म में चार धाम की यात्री का स्पेशल महत्व है. अगर आप इस गर्मी की छुट्टी में चार धाम की यात्रा का प्लान बना रहे हैं और परिवार के साथ तीर्थ पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे का टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भक्तों के लिए चार धाम के स्पेशल टूर का आयोजन किया है.


आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज के जरिए इन जगहों पर धूमने का मिलेगा मौका
IRCTC के स्पेशल टूर पैकेज का नाम है Char Dham Yatra Ex Nagpur. इस पैकेज के जरिए आप गंगोत्री, यमुनोत्री, गुप्तकाशी, बद्रीनाथ, बरकोट, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी आदि कई खूबसूरत और धार्मिक जगहों पर आपको घूमने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि आप इस यात्रा का लाभ 14 मई 2022 से उठा सकते हैं.






चार धाम यात्रा की खास बातें-
-यब पूरा पैकेज 11 दिन और 12 रातों का है.
-यह पैकेज यात्रा 14 मई 2022 को शुरू होकर 25 मई 2022 को खत्म हो जाएगी.
-यह यात्रा दिल्ली और नागपुर से शुरू होगी.
-सबसे पहले नागपुर से दिल्ली यात्री फ्लाइट से आएंगे. इसके बाद फिर दिल्ली से हरिद्वार और फिर आगे की यात्रा भक्तगण पूरी करेगें.
-पूरी यात्रा के दौरान बस और गाड़ी की सुविधा मिलेगी.
-यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
-यात्रियों को जगह-जगह पर होटल में ठहरने की मिलेगी व्यवस्था.  


चार धाम यात्रा का शुल्क-
-इस पैकेज के जरिए आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको 77,600 रुपये देने होगें.
-दो लोगों को 61,400 रुपये का शुल्क देना होगा.
-तीन लोगों को 58,900 रुपये देने होगें.
-बच्चों का अलग से शुल्क वसूला जाएगा.
-इस पैकेज की बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करें.


 ये भी पढ़ें-


कर दी है यह गलती तो तुरंत बदले पासवर्ड, नहीं तो हो जाएंगे ठगी के शिकार!


Foreign Portfolio: इस साल FPI ने भारतीय बाजार से निकाले 1.14 लाख करोड़, लगातार 6 महीने से हो रही बिकवाली