IRCTC Jyotirlinga Darshan: श्रद्धालुओं को ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक पैकेज तैयार किया है . इस पैकेज के अनुसार आईआरसीटीसी भक्तों को अलग-अलग ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी . यह यात्रा 22 मई से शुरू होगी और श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से इस यात्रा को कर सकेंगे. इसकी कुल समय सीमा 12 दिनों की होगी. श्रद्धालु 12 दिनों में सात अलग-अलग ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करेंगे.
इन ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कराएगी आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी में जिन 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने की योजना बनाई है उसमें ओंकारेश्वर महादेव , महाकालेश्वर महादेव, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर महादेव, त्रयंबकेश्वर महादेव, घृष्णेश्वर महादेव और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे. आईआरसीटीसी के प्लान के मुताबिक 22 मई से शुरू होने वाली ये यात्रा 12 दिनों में श्रद्धालुओं के इन सभी 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी.
इतने पैसे में हो सकती है यात्रा
आईआरसीटीसी के प्लान के मुताबिक जो ट्रेन इस यात्रा में जाएगी उसमें कुल 767 सीटें हैं. इसमें स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को 22,150 रुपये देना होगा. वहीं थर्ड एसी में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को 36,700 रुपये देना होगा और सेकंड एसी में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 48,600 रुपये देना होगा. यह यात्रा आसान किस्तों पर भी की जा सकती है. केवल 1074 प्रतिमाह की ईएमआई के भुगतान पर यह पैकेज यात्रियों को मिल सकता है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी ) के मुताबिक इस यात्रा को करने के पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी कार्यालय से की जा सकती है.
जानें टूर पैकेज की और डिटेल्स
इस पैकेज की सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. यात्रियों को इस धार्मिक पर्यटन के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होगी जिसका लिंक www.irctctourism.com है. 22 मई को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन चलेगी और 12 दिन का ये पूरा रेल पर्यटन पैकेज है. इस पैकेज में स्लीपर से सफर करने वालों को 22 हजार रुपये का खर्च करना होगा जबकि एसी कोच वालों को ये सफर करने के लिए 36 हजार और 48 हजार रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें
World Bank: वर्ल्ड बैंक के इस इंडेक्स में सुधरेगी भारत की रैंक, सरकार ने अभी से शुरू की तैयारी