IRCTC Tour Packages: देश के कुछ हिस्सों की सुंदरता ऐसी है जिसे नैचुरल ब्यूटी के मामले में बेमिसाल माना जाता है और ये विश्वप्रसिद्ध पर्यटन के रूप में अनोखे साबित हो रहे हैं. ऐसा ही नाम भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप का है जो बंगाल की खाड़ी में स्थित है. यहां के लैंडस्केप से लेकर चिड़ियों की आवाज तक और समुद्र की लहरों की गहराई से ताड़ के पेड़ों की छांव तक जहां देखें अंडमान की सुंदरता का कोई मुकाबला नहीं है. इसी प्राकृतिक सुंदरता और अछूती खूबसूरती को देखने के लिए आपके पास आईआरसीटीसी का ऐसा पैकेज है जो किफायती दरों पर आपको अंडमान और निकोबार की सैर करा सकता है.
जानें टूर पैकेज के बारे में
इस पैकेज का नाम अंडमान मेमोरीज एक्सक्लूसिव पोर्ट ब्लेयर है और ये पैकेज 7 दिन और 6 रातों का है. ये अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगा. इसकी फ्रीक्वेंसी डेली है और उसका पैकेज कोड EHH98 है. आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ली जा सकती है जिसका लिंक खबर के अंत में दिया जाएगा.
क्या है टूर की Itinerary
पहले दिन पोर्ट ब्लेयर एयपोर्ट पर एकत्रित होकर मिलें और होटल में ठहरने के लिए चेक इन करें. नाश्ते के बाद सांसें थमा देने वाले कोरबाइन्स कोव बीच की सैर से ट्रिप को मजेदार बनाएं जो सबसो खूबसूरत बीच में से एक है. यहां आप जमकर तस्वीरें खिंचवाएं और नारियल के पेड़ों के दरमियान अपना सैंड कासल भी बना सकते हैं. ये बीच पोर्ट ब्लेयर शहर से 7 किलोमीटर दूर है. इसके बाद आप सेल्युलर जेल को देखने के लिए प्रस्थान कर सकते हैं जो स्वतंत्रता प्रेमियों के लिए एक तीर्थस्थान से कम नहीं है. शाम को होने वाले लाइट एंड साउंड शो को देखकर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद कर सकते हैं. इसके बाद रात का स्टे आपका पोर्ट ब्लेयर में होगा.
दूसरे से लेकर 7वें दिन तक का कैसा रहेगा प्लान
दूसरे दिन रॉस आईलैंड का टूर रहेगा जो पुरानी खूबसूरत इमारतों, चीफ कमिशनर्स हाउस, गवर्नमेंट हाउस, चर्च, बेकरी, प्रेस, स्वीमिंग पूल आदि से भरा हुआ है. इसके बाद आप नॉर्थ बे आईलैंड की सैर करें जो सभी तरह की वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए चर्चित है. यहां आप समुद्र के अंदर की दुनिया को देखने वाले अभूतपूर्व एक्सपीरिएंस को लेकर आएं और रात को अपने होटल में विश्राम करें.
तीसरे दिन नील आईलैंड की सैर होगी जिसके पहले आपको भरतपुर बीच पर होटल में चेक इन कराया जाएगा, नील आईलैंड पर विभिन्न वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एंजॉय करें और होटल लौट आएं. शाम को लक्ष्मणपुर बीच की सैर करें और डिनर और नाइट स्टे आपका रिसॉर्ट में होगा. इसी तरह चौथे दिन नील आईलैंड और हैवलॉक को पूरा घुमाया जाएगा जिसमें नैचुरल ब्रिज, राधानगर बीच पर जाएं और एशिया के सबसे साफ बीच में से एक पर स्विमिंग एंजॉय करें. शाम को आप अपनी गतिविधियां कर सकते हैं और पांचवे दिन हैवलॉक पोर्ट ब्लेयर की सैर का दिन रखा जाएगा. इस दिन कालापत्थर बीच पर क्वालिटी टाइम बिताएं और शाम को क्रूज की सैर करना चाहें तो करें. लौटकर पोर्ट ब्लेयर आएं और छठे दिन बाराटंग डे ट्रिप के लिए है. बाराटंग की तरफ जाते हुए जंगल के बीच से गुजरने का आनंद लें. स्पीड बोट से मैंग्रोव फॉरेस्ट और लाइम स्टोन केव (गुफाएं) देखें. शाम को पोर्ट ब्लेयर लौट आएं और रात होटल में बिताकर सातवें दिन सुबह का नाश्ता करने के बाद एयरपोर्ट की तरफ प्रस्थान करें.
टूर का खर्च जानें
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आरंभिक रूप से 20,740 रुपये का टूर का खर्च दिखाया जा रहा है जिसमें कैब, होटल्स, खाना-पीना और इंश्योरेंस शामिल बताए जा रहे है. https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHH98 पर जाकर आप इस टूर के बारे में और जानकारी ले सकते हैं.
https://www.irctctourism.com/tourpacakage_search?searchKey=&tagType=&travelType=&category=East%20India पर जाकर देश के पूर्वी भागों के और टूर पैकेज की जानकारी भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Gold & Silver Rate Today: रिकॉर्ड लेवल से 8,000 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जानें सोने-चांदी के आज के रेट
Anand Rathi Wealth IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए GMP में कैसा है हाल