IRCTC Tirupati Devasthanam Tour Package: तिरुपति बालाजी देश के सबसे अमीर और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. हर दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. विष्णु भगवान के दर्शन करते हैं. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए  श्रद्धालुओं को कई महीने पहले एडवांस बुकिंग करानी पड़ती है. ऐसे में इस गर्मी की छुट्टी में आप तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज की सुविधा लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम है तिरुपति देवस्थानम एक्स दिल्ली (IRCTC Tirupati Devasthanam Ex Delhi).


तिरुपति देवस्थानम एक्स दिल्ली टूर पैकेज का टाइम टेबल
तिरुपति देवस्थानम की यात्रा कुल 1 रात और 2 दिन की होगी.यह यात्रा दिल्ली से शुरू होगी. इसके बाद यात्री फ्लाइट से दिल्ली से चेन्नई जाएंगे. यह यात्रा 15 मई को दिल्ली से सुबह 7 बजे शुरू होगी. चेन्नई के श्री कालहस्ती (भगवान शिव) मंदिर और तिरुचनूर (देवी श्री पद्मावती) मंदिर में भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके बाद वहीं लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके बाद दूसरे दिन यात्रियों को ब्रेकफास्ट दिया जाएगा. इसके बाद वह होटल छोड़कर बालाजी के दर्शन के लिए जाएंगे. दर्शन के बाद वह चेन्नई एयरपोर्ट जाएंगे.इसके बाद वह दिल्ली वापस आ जाएंगे.






तिरुपति देवस्थानम एक्स दिल्ली टूर पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-



  • पूरे पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा.

  • आपको रात में होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी.

  • साथ ही पूरी यात्रा में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.

  • आपको ट्रैवल करने के लिए बस की सुविधा मिलेगी.

  • वहीं बालाजी में दर्शन करने का टिकट भी मिलेगा.

  • पूरी यात्रा के दौरान आपको टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी.

  • यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगी.


पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क



  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 20,750 रुपये चुकाने होंगे.

  • दो लोगों को 18,890 प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 8,780 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें-


ICICI Bank ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, अब ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ!


Aadhaar Card Update: आधार सेंटर का लगाना है पता तो इस नंबर पर करें कॉल! जल्द होगा काम