IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के टूर पैकेज अक्सर देश के कई इलाकों की खूबसूरत सैर कराते हैं और विदेश में भी कुछ देशों के ट्रैवल का मौका देता है. आईआरसीटीसी ने सिंगापुर एवं मलेशिया के लिए के लिए पांच रात और छह दिन के यात्रा के टूर पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज में शामिल किए गए देश सिंगापुर और मलेशिया हैं
सिंगापुर में किन-किन जगहों की सैर कराएगा आईआरसीटीसी
इस दौरे के दौरान सिंगापुर में सिटी टूर, नाइट सफारी, लिटिल इंडिया, सेंटोसा द्वीप, मेरलियन पार्क आदि जैसे पर्यटक आकर्षण केंद्रों को शामिल किया गया है.
मलेशिया में किन जगहों की कर सकेंगे सैर
मलेशिया में सिटी टूर के साथ बाटु केव्स, जेन्टिइंग हाईलैंन्ड आदि प्रसिद्ध जगहों का समावेश किया गया है.
जानें टूर की डिटेल्स
सिंगापुर और मलेशिया यात्रा 4 दिसम्बर को दिल्ली से शुरू होने जा रही है. यह टूर पैकेज एशिया में सबसे पॉपुलर देश सिंगापुर एवं मलेशिया से जुड़े प्रमुख स्थानों का सफर कराएगा. इसके साथ ही वीजा और एयर एशिया एयरलाइंस पर दिल्ली से कुआलालंपुर के साथ वापसी के लिए सिंगापुर से दिल्ली तक वापसी का हवाई किराया इस टूर पैकेज में शामिल है. इसके साथ 3-स्टार होटल में स्टे, मील, फीस, ट्रेवल इंश्योरेंस और एक अनुभवी टूर मैनेजर सहित व्यापक सुविधाएं शामिल हैं.
जानें टूर की खास बातें
इसके साथ ही इस टूर पैकेज में टी सी ऐस (विदेशी टैक्स) भी शामिल है जिसका यात्री इनकम टैक्स में भी लाभ ले सकते हैं,
इस टूर की कीमत 134950/- ( डबल शयरिंग) रुपये प्रति व्यक्ति है.
बुकिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने पेटीएम और रेजरपे के साथ पार्टनरशिप की है.
इससे आसान किश्तों में सुरक्षित डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जा सकता है.
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
ट्रैवलर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.
बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ यानी फर्स्ट कम-पहले सर्व के आधार पर उपलब्ध है.
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है- 8287930747, 8287930624.
सिंगापुर और मलेशिया हैं हॉट टूरिस्ट डेस्टिनेशन
सिंगापुर और मलेशिया दोनों ऐसे दर्शनीय स्थल है जहां मौज-मस्ती और एंटरटेनमेंट की अंतहीन आपूर्ति बनाने के लिए विविध संस्कृतियां एक साथ मौजूद हैं.