(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC Tour Package: सिंगापुर-मलेशिया की भी सैर कराएगा आईआरसीटीसी, बेहद कम कीमत में घूम लें शानदार जगहें
IRCTC Tour Package of Singapore & Malaysia: एशिया के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले डेस्टिनेशंस सिंगापुर और मलेशिया की सैर करनी है तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है.
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपको देश में घूमने के लिए तो किफायती टूर पैकेज मुहैया कराता ही है, अब विदेश घूमने के लिए भी आप इसके शानदार टूर पैकेज का फायदा ले सकते हैं. आईआरसीटीसी के नए 'इन्चांटिंग सिंगापुर एंड मलेशिया' पैकेज के जरिए आप 7 दिन और 6 रातों का टूर पैकेज ले सकते हैं और एशिया के सबसे सुंदर माने जाने वाले देशों में से दो देशों की सैर कर सकते हैं.
जानें इस टूर की खासियतें
इस टूर पैकेज का नाम ENCHANTING SINGAPORE AND MALAYSIA (NDO21) है और इसके जरिए यात्री 20 नवंबर 2023 को यात्रा कर सकते हैं. इस 7 दिन और 6 रातों के टूर पैकेज में आईआरसीटीसी यात्रियों को मुफ्त नाश्ता, भोजन और रात का डिनर अपनी ओर से दे रहा है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को एयर, बस, होटल, मील, गाइड/एस्कॉर्ट और इंश्योरेंस की सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं.
क्या है टूर पैकेज की कीमत
इस टूर पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 163700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 134950 रुपये का खर्च करना होगा. अगर बच्चे (5 साल से 11 साल) के साथ यात्रा कर रहे हैं तो विद बैड ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 118950 रुपये का खर्च करना होगा. वहीं 2 से 11 साल के बच्चे के लिए विदाउट बैड ऑक्यूपेंसी आपको 103100 रुपये में मिल सकेगी.
कहां से बुक कर सकते हैं ये टूर पैकेज
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO21 पर जाकर आप ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. इसके लिए आईआरसीटीसी ने दो नंबर भी जारी किए हैं जिनपर जरूरी जानकारियां ली जा सकती हैं.
ये नंबर हैं - 8287930747 और 8287930718
आईआरसीटीसी का दावा है कि दुनिया के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले डेस्टिनेशंस के लिए ये पैकेज काफी आकर्षक है और इसकी कीमत भी काफी अफोर्डेबल है. अगर आपको भी मलेशिया और सिंगापुर की सैर करनी है तो इस ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Income Tax Day 2023: आयकर दिवस आज, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी तैयारी, जानें क्यों मनाते हैं इसे?