Christmas 2021: क्रिसमस पर IRCTC करा रहा शिरडी साईं बाबा समेत इन सभी जगहों के दर्शन, जानें कितना आएगा खर्च?
IRCTC tourism: क्रिसमस (Christmas 2021) पर अगर आप किसी धार्मिक स्थान पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास ऑफर (IRCTC Offer) लेकर आया है.
IRCTC Tour Package: इस बार क्रिसमस (Christmas 2021) पर अगर आप किसी धार्मिक स्थान पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास ऑफर (IRCTC Offer) लेकर आया है, जिसमें आपको शिरडी (Shirdi Darshan), शनि शिन्ग्नापुर समेत 4 धार्मिक स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस पैकेज को निकाला है. इसमें आपको खाने के साथ-साथ रहने की भी सुविधा मिलेगी. आइए आपको इस पैकेज के बारे में जिटेल में बताते हैं-
पैकेज का नाम - शिरडी स्पेशल गुरु कृपा यात्रा (Shirdi Special Guru Krupa Yatra)
कौन सी डेस्टिनेशन होंगी कवर - पंढरपूर, शिरडी, शनि शिन्ग्नापुर, मंत्रालयम
ट्रैवलिंग मोड - भारत दर्शन ट्रेन
स्टेशन/प्रस्थान का समय - मदुरै से 01.30 बजे
क्लास - बजट
प्रस्थान की तारीख - 24 दिसंबर 2021
कितने दिन की होगी यात्रा - 6 रात / 7दिन
क्या है पैकेज का चार्ज?
इस पैकेज के लिए आपको 7060 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.
बोर्डिंग प्वाइंट
मदुरै, डिंडीगुल, तिरुच्चिराप्पल्ली, अरियालुर, विरुधाचालम, विलुप्पुरम, चेन्नई एग्मोर, रेनिगुंटा
डी-बोर्डिंग प्वाइंट
रेनिगुंटा, चेन्नई एग्मोर, विलुप्पुरम, विरुधाचालम, अरियालुर, तिरुच्चिराप्पल्ली, डिंडीगुल, मदुरै,
मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
इसमें यात्रियों को स्लीपर क्लास में सफर करना होगा. यात्रा के दौरान रात को रुकने और फ्रेश होने की व्यवस्था धर्मशाला/हॉल में मल्टी शेयरिंग के बेसिस पर होगी. इसके अलावा आपको मॉर्निंग ब्रेकफास्ट, चाय, लंच, डिनर और एक लीटर पानी की बोतल प्रति दिन के हिसाब से मिलेगी. वहीं, रोड ट्रांसफर के लिए नॉन एसी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस और सेनेटाइजर किट भी मिलेगी.
इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
आप इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों 9003140680/ 9840948484 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SZBD392 पर भी विजिट कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट
इसके अलावा आप आईआरसीटी की ऑफिशियल वेबसाइट tourismmas@irctc.com पर भी विजिट कर सकते हैं.