IRCTC Tour Package: गर्मियों में ले हिमालय घूमने का मजा, फ्री में मिलेगी रहने की सुविधा, चेक करें पूरी डिटेल्स
IRCTC Himalaya Tour: रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको हिमालय ही वादियों में घूमने का मौका मिलेगा. आइए चेक करें डिटेल्स-
![IRCTC Tour Package: गर्मियों में ले हिमालय घूमने का मजा, फ्री में मिलेगी रहने की सुविधा, चेक करें पूरी डिटेल्स IRCTC Tour package Shimla Manali Chandigarh package check here all details IRCTC Tour Package: गर्मियों में ले हिमालय घूमने का मजा, फ्री में मिलेगी रहने की सुविधा, चेक करें पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/09f7b3ca77fdaf052380a60043c7eea9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Himalaya Tour Package: अगर आपका भी हिमालय घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको हिमालय ही वादियों में घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इस पैकेज में आपको शिमला, मनाली और चंडीगढ़ घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अगर आपका भी हिमालय घूमने का प्लान है. या फि आप भी हिमालय की कल्पना और गौरवशाली सुंदरता का इंतजार कर रहे हैं तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. यह पैकेज 9 दिन और 8 रात का होगा. आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - ग्लोरी ऑफ हिमालया (Glory of Himalaya)
- डेस्टिनेशन कवर्ड - शिमला - मनाली - चंडीगढ़
- ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन
- स्टेशन और डिपार्चर टाइम - रानी कमलापति - 22.40 बजे
- क्लास - कंफर्ट
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर
- ट्रेन नंबर - 12155/56
- किस दिन कर सकेंगे सफर - प्रत्येक शुक्रवार को
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो अगर आप 2 लोगों के साथ इस ट्रिप पर जाते हैं तो 35600 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. इसके अलावा ट्रिपल शेयरिंग में 28000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. इसके अलावा 5 से 11 साल तक के बच्चों के किराए की बात की जाए तो चाइल्ड विद एक्सट्रा बैड 22100 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. बिना बैड की सुविधा लेने पर 20500 रुपये प्रति चाइल्ड किराया लगेगा.
ग्रुप में जाने पर लगेगा ये किराया
अगर आप 4-5 लोगों के ग्रुप के साथ जाते हैं तो इस स्थिति में आपको डबल शेयरिंग में 31400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा. वहीं, ट्रिपल शेयरिंग में 27000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा.
किस तरह से होगी ट्रिप की प्लानिंग-
- पहला दिन - भोपाल - नई दिल्ली
- दूसरा दिन - दिल्ली - शिमला
- तीसरा दिन - शिमला
- चौथा दिन - शिमला - मनाली
- पांचवा दिन - मनाली
- छठा दिन - स्नो प्वाइंट से रोहतांग पास
- सातवां दिन - मनाली - चंडीगढ़
- आंठवां दिन - चंडीगढ़ - दिल्ली
- नौवां दिन - भोपाल
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा-
- आने-जाने का 3-AC क्लास में टिकट बुकिंग होगा
- 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर
- सभी तरह के टैक्स
- 06 रातों के लिए डीलक्स होटल में होगी रहने की व्यवस्था
यह भी पढ़ें:
SBI के करोड़ों खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, फोन में तुरंत सेव कर लें ये नंबर, होगा बड़ा फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)