IRCTC Tour Package: अगर आपका भी कोई धार्मिक यात्रा पर जाने का मन है तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको साउथ की कई खूबसूरत जगह घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अगर आप भी धार्मिक यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक अच्छी ट्रिप हो सकती है. इसमें आपको साउथ घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. 



आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-



  • प्रस्थान की तारीख - 25 अगस्त 2022, 12 जनवरी 2023

  • पैकेज का नाम - “Spiritual South with Puducherry” 

  • डेस्टिशन कवर्ड - महाबलीपुरम, पुदुचेरी, कांचीपुरम, वेल्लोर, बालाजी मंदिर तिरुपति और श्री कालाहस्ती.

  • क्लास - कंफर्ट

  • मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर


कितना होगा किराया? 
इस पैकेज में आने वाले खर्च की बात करें तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 37950 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 30500 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 29500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 


बच्चों का कितना होगा किराया?
अगर हम बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का किराया 24200 रुपये और चाइल्ड बिदआउट बैड का किराया 20500 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा. 


किस तरह से होगी प्लानिंग
इसमें पहले दिन आपको भोपाल से चेन्नई जाना है. दूसरे दिन चेन्नई से पुदुचेरी जाना होगा. तीसरा  दिन आपको पुदुचेरी में घूमना होगा. 


चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3utJoFQ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ें:
Covid Vaccine: आपके भी लगी है कोरोना की वैक्सीन तो जानें किन लोगों को मिलेंगे 5000 रुपये? सरकार ने दी जानकारी!


Gold Price: सोने की कीमतों में मामूली बदलाव, चांदी 650 रुपये हुई सस्ती, जानें क्या हैं लेटेस्ट रेट्स