IRCTC Swadesh Darshan Uttar Bharat Package: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है. ऐसे में हर कोई घूमने की प्लानिंग बना रहा है. पिछले दो सालों में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. लेकिन, कोरोना के मामले कम होने के बाद से एक बार फिर से ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में तेजी देखी जा रही है. लोग अब फिर से बाहर घूमने को निकले हैं. अगर आप भी मई के महीने में आगरा, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसका नाम है स्वदेश दर्शन उत्तर भारत (Swadesh Darshan Uttar Bharat). तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं.


IRCTC स्वदेश दर्शन उत्तर भारत की खास बातें-



  • इस पैकेज के जरिए आपको आगरा, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

  • इस पैकेज में बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- पुणे-कल्याण-नाशिक है.

  • यह पूरा पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है.

  • इस पैकेज में यात्रियों को स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.

  • इस पूरी यात्रा को तीन कैटेगरी में बांटा गया है.-

  • पहला कंफर्म जिसमें एक यात्री को 23,950 रुपये चुकाने होंगे.

  • दूसरा स्टैण्डर्ड जिसमें एक यात्री को 15,550 रुपये चुकाने होंगे.

  • तीसरी कैटगरी है बजट जिसमें एक यात्री को 13,990 रुपये चुकाने होंगे.

  • यह यात्रा 21 मई 2022 को शुरू होकर 29 मई 2022 को खत्म हो जाएगी.






कंफर्म कैटेगरी में मिलने वाली सुविधाएं-



  • इसमें आपको ट्रेन के थर्ड एसी से ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी.

  • इसके साथ ही हर जगह एसी रूम की सुविधाएं मिलेगी.

  • इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधाएं मिलेगी.

  • हर दिन एक लीटर पानी और टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी.


स्टैंडर्ड कैटेगरी में मिलने वाली सुविधाएं-



  • इसमें आपको ट्रेन के स्लीपर कोच में ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी.

  • इसके साथ ही नॉन एसी रूम में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.

  • ट्रैवल करने के नॉन एसी बस की सुविधा.

  • इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधाएं मिलेगी.

  • हर दिन एक यात्री को एक लीटर पानी और टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी.


बजट कैटेगरी में मिलने वाली सुविधाएं-



  • स्लीपर कोच में ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी.

  • रात में रुकने के लिए धर्मशाला या हॉल की सुविधा मिलेगी.

  • ट्रैवल करने के नॉन एसी बस की सुविधा भी मिलेगी.

  • इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधाएं मिलेगी.

  • हर दिन एक लीटर पानी और टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी.


टूर का टाइम टेबल-
यात्रा पुणे से शुरू होकर कल्याण फिर नाशिक, आगरा, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और आखिरी में कटरा. फिर वापस में ट्रेन कटरा से नाशिक, कल्याण और पुणे के लिए जाएगी. इस तरह आपकी यात्रा 21 मई को शुरू होकर 29 मई को खत्म हो जाएगी. इस टूर की ज्यादा जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WZSD01 पर क्लिक करें. 


ये भी पढ़ें-


रेलवे ने किया 117 ट्रेनों को रद्द और 10 ट्रेनों को डायवर्ट, देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट


लोगों पर महंगाई की मार! CNG हुई फिर महंगी, हफ्तेभर में बढ़ गए 9 रुपये 60 पैसे, जानें क्या है लेटेस्ट रेट्स