Tour Package: सस्ते में मिल रहा लद्दाख घूमने का मौका, रहने-खाने और फ्लाइट टिकट की सुविधा मिलेगी फ्री
IRCTC Tour Package: इस बार गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है.
IRCTC Tour Package: इस बार गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा, तुरतुक, पांगोंग जैसी कई खूबरसूरत जगह घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के लिए रेलवे ने 4 स्लॉट निकाले हैं तो आप अपनी छुट्टियों के हिसाब से किसी भी स्लॉट में बुकिंग करा सकते हैं.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. अपने ऑफिशियल ट्वीट पर आईआरसीटीसी ने लिखा है कि आपको प्राकृतिक पहाड़ो, झीलों का मजा लेना है तो आप इस पैकेज में बुकिंग करा सकते हैं.
आइए चेक करें पैकेज डिटेल्स-
पैकेज का नाम - मैजिकल लद्दाख (Magical Ladakh)
डेस्टिनेशन कवर्ड - शाम घाटी, लेह, नुब्रा, तुरतुक, पांगोंग
फ्लाइट - गो-एयर
स्टेशन और प्रस्थान का समय - लखनऊ (06:10 बजे)
क्लास - कंफर्ट
ग्रुप साइज - 30
मील प्लान - ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
कौन सी तारीख को कर सकते हैं सफर-
22.06.2022 से 29.06.2022
04.07.2022 से 11.07.2022
20.08.2022 से 27.08.2022
31.08.2022 से 07.09.2022
कितना आएगा खर्च?
सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 49500 रुपये खर्च करने होंगे. डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 44500 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए आपको 43900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.
किस दिन कहां घूमने का मिलेगा मौका?
पहले दिन आपको लखनऊ से नई दिल्ली जाना होगा. दूसरे दिन आप लद्दाख पहुंच जाएंगे. तीसरे दिन आपको लेह से शाम घाटी घूमने का मौका मिलेगा. चौथे दिन आपको लेह से नुब्रा वैली जाना होगा. पांचवे दिन आप नुब्रा से तुरतुक घूम सकते हैं. छठे दिन नुब्रा से पांगोंग, सातवें दिन पांगोंग से लेह जाना होगा. वहीं, आखिरी और आठवें दिन लेह एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए वापस आना होगा.
पैकेज में क्या-क्या रहेगा शामिल-
लखनऊ से दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन का टिकट मिलेगा
आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट मिलेगा
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी
तीसरे दिन से सातवें दिन के लिए गाइड मिलेगा
कल्चरल शो नुब्रा वैली में देखने को मिलेगा
यह भी पढ़ें:
Tomato Price Increased: नींबू के बाद अब टमाटर के दाम में भारी उछाल, यहां 100 रुपये प्रति किलो के पार हुए दाम