IRCTC Tour Package: केवल 47, 775 रुपये में करें थाईलैंड की सैर, आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर का उठाएं लाभ
IRCTC Tour Thailand Delights: अगर आप भी अगस्त के महीने में बैंकॉक और पटाया की सैर करना चाहते हैं तो इस पैकेज के खास डिटेल्स के बारे में जानें. जानते हैं इस पैकेज के डिटेल्स.
IRCTC Tour Thailand Delights Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) आपके लिए एक शानदार स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) लेकर आया है. अगर आप विदेश में थाईलैंड (Thailand) की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
इस पैकेज के जरिए आपको साउथ एशिया के बेहद खूबसूरत देश में घूमने का मौका मिलेगा. यहां आपको बीच का नजारा मिलेगा. अगर आप भी अगस्त के महीने में बैंकॉक और पटाया की सैर करना चाहते हैं तो इस पैकेज के खास डिटेल्स के बारे में जानें. तो चलिए जानते हैं इस पैकेज के डिटेल्स-
IRCTC ट्वीट कर दी जानकारी-
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस टूर पैकेज में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी ने कहा कि अगर आप थाईलैंड की खूबसूरती का मजा लेना चाहती है और थाई मसाज और बीच की खूबसूरती को नजदीक से देखना चाहते हैं तो इस पैकेज का लाभ उठाएं.
White sandy beaches, bays, revitalizng Thai massage & so much more to explore & experience delightful Thailand. with #IRCTC Air tour package of ₹47,775/- pp* for 6D/5N. For details, visit https://t.co/PuqqJDZ2Qw @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 9, 2022
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Thailand Delights Ex Imphal
पैकेज की अवधि-5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड-फ्लाइट
डेस्टिनेशन-इंफाल-कोलकत्ता-बैंकॉक-पटाया-बैंकॉक-कोलकत्ता
मिलेगी यह सुविधा-
1. रुकने के लिए मिलेगी होटल (Hotel) की सुविधा.
2. आपको ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की मिलेगी सुविधा.
3. सभी जगह घूमने के लिए लोकल गाइड (Local Guide) की सुविधा मिलेगी.
4. हर जगह आपको कैब की सुविधा मिलेगी.
5. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 53,781 रुपये चुकाने होंगे.
2. वहीं दो लोगों को 47,775 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,775 रुपये का शुल्क देना होगा.
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-