IRCTC Vaishnodevi Tour: अगर आप अक्टूबर के महीने में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishnodevi Tour Package) जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) आपके लिए एक शानदार टूर का ऑफर लेकर आया है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने को जाते हैं.


इस स्थान को हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस स्थान की यात्रा करना चाहते हैं तो स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यह दर्शन कर सकते हैं. तो चलिए हम आप इस पूरी टूर के बारे में बताते हैं. जानते हैं इसके डिटेल्स-


टूर पैकेज की महत्वपूर्ण बातें-



  • बोर्डिंग/बोर्डिंग स्टेशन-रेवा, जवलपुर और रानी कमलापति स्टेशन

  • डेस्टिनेशन-हरिद्वार-ऋषिकेश-अमृतसर-वैष्णो देवी

  • यात्रा के अवधि-7 रात/8 दिन

  • यात्रा के दिन-8 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर 2022

  • रूट-रेवा-हरिद्वार-ऋषिकेश-अमृतसर-वौष्णोदेवी-रेवा


IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-
आपको बता दें IRCTC ने माता वैष्णो देवी और उत्तर प्रदेश टूर पैकेज (Uttar Pradesh) के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इस टूर पैकेज का लाभ उठाने के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.






टूर में मिलने वाली सुविधाएं-
1. इस पूरे पैसेज को कुल तीन भाग में बांटा गया हैं. आप स्लीपर और थर्ड एसी से इस टूर में ट्रेवल कर सकते हैं.
2. आपको इस पैकेज में ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
3. इसके आपको धर्मशाला या होटल आपके पैकेज के अनुसार मिलेगा.
4. पूरी यात्रा का आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.  
5. इस पैकेज के लगने वाले शु्ल्क की जानकारी आप https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WZSD02 की वेबसाइट से ले सकते हैं.  


ये भी पढ़ें-


Railways Luggage Policy: ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा जुर्माना! नई लगेज पॉलिसी पर रेलवे ने दिया बड़ा बयान


Business Idea: केवल 15 हजार रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, 3 महीने में होगी लाखों की कमाई!