IRCTC Tour Package: मार्च के महीने में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा. इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपको सस्ते में कश्मीर (Kashmir Tour Package) घूमने का मजा दे रहा है. यह ट्रिप पूरे 8 दिन की होगी. इस ट्रिप में आपको जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगांम समेत कई खूबसूरत जगह घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि मार्च महीने में आप कश्मीर का मजा ले सकते हैं. इस पैकेज के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
पैकेज की डिटेल्स-
- कितने दिन का होगा टूर - 7 रात और 8 दिन
- टूर सर्किट - जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगांम
- टूर की तारीख - 18 मार्च 2022
- कितना आएगा खर्च - 37570 रुपये
- फ्लाइट के द्वारा - बागडोरा-दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर-बागडोगरा
- कंफर्ट - क्लास
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज के किराए की बात की जाए तो अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसके लिए आपको 52760 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 38670 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 37570 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगें. वहीं, चाइल्ड विद बैड 35550 रुपये खर्च होंगे. चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 29640 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.
कैसे प्लान होगा सफर
आपको बता दें 18 मार्च को आपको बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सफर करना होगा. 19 मार्च को आपको दिल्ली से जम्मू के लिए सफर करना होगा. 20 मार्च को आपको जम्मू और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा. 21 मार्च को आपको श्रीनगर से गुलमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. 22 मार्च को आपको श्रीनगर से सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. 23 मार्च को आपको सोनमर्ग से पहलगांम घूमने का मौका मिलेगा. 24 मार्च को आपको पहलगांम से श्रीनगर के लिए वापसी करनी होगी. वहीं, 25 मार्च को श्रीनगर से बागडोगरा के लिए ट्रैवल करना होगा.
यहां कर सकते हैं संपर्क
आप इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए 8638507592 और 9731704869 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/3JW62Nm पर भी विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Central Government की इस स्कीम में गरीबों और जरूरतमंदों को मिलेगा पूरे 5 लाख का फायदा, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?