IRCTC का शानदार पैकेज, क्रिसमस की छुट्टियों में करें घृष्णेश्वर, त्रयंबकेश्वर और शिरडी के दर्शन, चेक करें कितना आएगा खर्च?
IRCTC Tour Package 2021: आज हम आपके लिए IRCTC का एक खास ऑफर लेकर आए हैं, जिसमें आपको घृष्णेश्वर, त्रयंबकेश्वर, शनि शिंगणापुरऔर शिरडी के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: इस बार क्रिसमस (Christmas 2021) की छुट्टियों पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए IRCTC का एक खास ऑफर लेकर आए हैं, जिसमें आपको घृष्णेश्वर, त्रयंबकेश्वर, शनि शिंगणापुरऔर शिरडी के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज का नाम महाराष्ट्र ज्योतिर्लिंग विद शिरडी है. आइए आपको इस पैकेज के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं-
IRCTC Tour Package Details-
- पैकेज का नाम - महाराष्ट्रा ज्योतिर्लिंग विद शिरडी (Maharashtra Jyotirling with Shirdi)
- कौन सी जगह घूमने को मिलेंगी - शिरडी, शनि शिंगणापुर, घृष्णेश्वर, त्र्यंबकेश्वर
- ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन
- डिपार्चर स्टेशन - भोपाल रेलवे स्टेशन
- क्लास - कंफर्ट
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर
- कितने दिन का होगा पैकेज - 4 रात/ 3दिन
कब कहां घूमेंगें?
इस पैकेज में आपकी यात्रा भोपाल से शुरू होगी. यात्रियों को भोपाल रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के मनमाड रेलवे स्टेशन तक सफर करना है. इसके बाद यात्रियों को मनमाड से शिरडी के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. दोपहर में लंच करने के बाद शनि शिंगणापुर के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद में शाम को यात्री अपने खर्च पर साईं बाबा के दर्शन करने जा सकते हैं. रात में शिरडी में ही रुकना होगा. इसके अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए जाना होगा. यात्री वापस शाम को शिरडी वापस आ जाएंगे. इसके अगले दिन यात्री सुबह का नाश्ता करके नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए निकलेंगें. रात में नासिक में रुकने की व्यवस्था होगी इसके बाद नासिक से ट्रेन के द्वारा वापस भोपाल ले जाया जाएगा.
कितना लगेगा किराया
अगर आप 4 या 5 लोगों के साथ इस सफर पर जाते हैं और थर्ड एसी की टिकट लेते हैं तो ट्रिपल शेयरिंग में आपको प्रति व्यक्ति 11000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति 12,100 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर आप सेकेंड एसी का टिकट लेते हैं तो आपको डबल शेयरिंग में 13000 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग में 11900 रुपये खर्च करने होंगे.
ऑफिशियल लिंक पर करें विजिट
इसके अलावा इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBR72 पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Aadhaar Card Update: आपके पास भी है Aadhaar तो फटाफट कर लें ये काम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना
Indian Railways: बड़ी खुशखबरी! अब सफर करने पर कभी नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन, IRCTC ने बनाया खास नियम