IRCTC Nepal Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) भारतीय रेलवे (Indian Railway)  के साथ मिलकर सैलानियों के लिए हमेशा नए टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अगर आप कम पैसों में विदेश का यात्री करना चाहते है तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आप नेपाल (Nepal Tour Package) की खूबसूरत वादियों की सैर कर सकते हैं. इस पैकेज में आप अक्टूबर के महीने में काठमांडू (Kathmandu) जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इस पैकेज का नाम रखा गया है Wonders of Nepal Ex Agartala.


इस पैकेज में आप काठमांडू के अलावा भक्तपुर और पाटन के दर्शन भी कर सकते हैं. अगर आप इस पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस पैकेज के सारे डिटेल्स बताते हैं. इसके साथ ही इस पैकेज में मिलने वाली सुविधा और लगने वाले शुल्क की जानकारी (IRCTC Nepal Tour Package) भी हम आपको देने वाले हैं. 


IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर इस खास पैकेज को डिजाइन किया है. इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर की है. इसमें आईआरसीटीसी ने बताया है कि अगर आप नेपाल के खूबसूरत इमारतों को देखना चाहते हैं और वहां के खूबसूरत मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC टूर पैकेज के जरिए यात्रा करें. यह पूरा पैकेज अगरतला से शुरू होगा. यह पैकेज 6 दिन और 7 रात का है.  






यहां जानें पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Wonders of Nepal, Puja Special
डेस्टिनेशन-काठमांडू, भक्तपुर और पाटन
ट्रेवल मोड- ट्रेन/फ्लाइट
यात्रा की अवधि- 6 दिन और 7 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर


पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
1. आप अगरतला से ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी जाएंगे और फिर वहां से फ्लाइट से कांठमाडू.
2. आपको पूरा यात्रा में डीलक्स ट्रेन से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.
3. आपको पूरी यात्रा में खाने की सुविधा (Meal Facility) मिलेगी.
4. आपको हिन्दी और अंग्रेजी बोलने वाला टूरिस्ट गाइड मिलेगा.
5. हर जगह आपको रात में ठहरने के होटल की सुविधा मिलेगी.


कितना देना होगा शुल्क?



  • इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 51,015 रुपये देने होंगे.

  • वहीं दो लोगों को  44,060 रुपये देने होंगे. तीन लोगों को 42,30 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों के लिए अलग से देना होगा शुल्क.

  • इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGR003 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.


ये भी पढ़ें-


Rail Connect App: फटाफट करना है रेलवे टिकट बुकिंग तो यूज करें यह ऐप, मिलेंगे कई और फायदे


First Offers: Go First के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! एयरलाइंस दे रहा आजादी पर खास ऑफर, मिलगी फ्री सीट और मील का फायदा