Life Insurance Comapnies: जीवन बीमा कंपनियों की नये बीमा कारोबार से प्रीमियम आय इस साल नवंबर में करीब 42 फीसदी बढ़कर 27,177.26 करोड़ रुपये रही है. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने मंगलवार को कहा कि सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों की नये कारोबार से पहले साल की प्रीमियम आय नवंबर, 2020 में 19,159.30 करोड़ रुपये थी.
32 फीसदी बढ़ी नवंबर में आय
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) की पहले साल की बीमा प्रीमियम आय नवंबर में 32 फीसदी से अधिक बढ़कर 15,967.51 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इसी माह में यह 12,092.66 करोड़ रुपये थी.
प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों की आय 58.63 फीसदी बढ़ी
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर की 23 कंपनियों की पहले साल की प्रीमियम आय इस साल नवंबर में संयुक्त रूप से 58.63 फीसदी बढ़कर 11,209.75 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले नवंबर में यह 7,066.64 करोड़ रुपये थी.
IRDA ने जारी किए आंकड़े
इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, नये बीमा कारोबार से प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-नवंबर के दौरान 8.46 फीसदी बढ़कर 1,80,765.40 करोड़ रुपये रही. हालांकि, एलआईसी की पहले साल की प्रीमियम आय 2021-22 के पहले आठ महीनों में 0.93 फीसदी घटकर 1,14,580.89 करोड़ रुपये रही. दूसरी तरफ, निजी कंपनियों की पहले साल की प्रीमियम आय अप्रैल-नवंबर, 2021 के दौरान 30 फीसदी बढ़कर 66,184.52 करोड़ रुपये रही.
LIC रही सबसे ऊपर
बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से LIC 63.39 फीसदी के साथ सबसे ऊपर है. निजी कंपनियों में एसबीआई लाइफ की सबसे अधिक 8.77 फीसदी हिस्सेदारी है. उसके बाद क्रमश: HDFC LIfe 7.86 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ 4.91 फीसदी, मैक्स लाइफ 2.36 फीसदी और बजाज आलियांज लाइफ 2.62 फीसदी का स्थान है.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: करोड़पति बनने का तरीका, सिर्फ 18 महीनों में निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.06 करोड़, जनिए कैसे?
IRCTC वीकेंड पर दे रहा अमृतसर घूमने का मौका, फ्री में मिलेगा खाना, जानें कितना आएगा और खर्च?