इरडा ने हेल्थ पॉलिसी में अस्पतालों के वेलनेस फीचर्स को भी शामिल करने की इजाजत दी
इरडा ने कहा है कि ये अस्पताल और वेलनेस सेंटर हेल्थ सप्लीमेंट और योगा सेंटर, फिटनेस सेंटर और स्पोर्ट्स क्लब की मेंबरशिप के कूपन भी जारी कर सकते हैं. इन्हें बाद में भुनाया जा सकता है.
बीमा सेक्टर के नियामक IRDA ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में ऑप्शनल और एड-ऑन के तौर पर वेलनेस और प्रिव्हेन्टिव फीचर्स को शामिल करने के लिए अंतिम दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इरडा के नए निर्देशों के मुताबिक पैनल के अस्पतालों और नेटवर्क प्रोवाइडर्स अब आउटपेशेंट कन्सलटेंशन या ट्रीटमेंट, दवाओं, हेल्थ चेक-अप, डायगोनेस्टिक और डिस्काउंट तक इसमें शामिल करेंगे.
इरडा ने कहा है कि ये अस्पताल और वेलनेस सेंटर हेल्थ सप्लीमेंट और योगा सेंटर, फिटनेस सेंटर और स्पोर्ट्स क्लब की मेंबरशिप के कूपन भी जारी कर सकते हैं. इन्हें बाद में भुनाया जा सकता है.
बीमा कंपनियां ग्राहकों को देंगी डिस्काउंट कूपन और रिवार्ड प्वॉइंट
इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम पर डिस्काउंट दे सकती हैं और पॉलिसी रीन्यू करते समय सम इंश्योर्ड बढ़ा सकती हैं. इरडा ने इन फीचर्स से बीमा की कीमत पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर उसे आवेदन के समय ग्राहक के समक्ष साफ तौर पर जिक्र करने को कहा है.दिशा-निर्देशों के मुताबिक, बीमा कंपनियों को अपने विज्ञापन में तीसरे पक्ष का नाम या लोगो को प्रदर्शित करने से रोका गया है लेकिन वह सामान्य रूप से सेवाओं का उल्लेख कर सकती हैं. हालांकि कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर विशिष्ट सेवाओं का उल्लेख करने की मंजूरी दी गई है.