Reliance Capital: हिंदुजा ग्रुप की हुई रिलायंस कैपिटल, इरडा ने दी मंजूरी
IIHL: इरडा ने रिलायंस कैपिटल में आईआईएचएल की हिस्सेदारी पर सवाल खड़े किए थे. इसके चलते आईआईएचएल ने कंसोर्टियम को रीस्ट्रक्चर किया था.
IIHL: हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के स्वामित्व वाली आईआईएचएल (IIHL) को रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के अधिग्रहण की इजाजत मिल गई है. बीमा सेक्टर के नियामक इरडा (IRDAI) ने शुक्रवार को यह मंजूरी दी. आईआईएचएल ने बताया कि उन्हें अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर यह जानकारी दी गई है. अब इस अधिग्रहण को कुछ और रेगुलेटरी मंजूरियों का इंतजार रहेगा.
इरडा समेत स्टेकहोल्डर्स को आईआईएचएल ने दिया धन्यवाद
आईआईएचएल प्रवक्ता के अनुसार, रिलायंस कैपिटल इंश्योरेंस कंपनी को इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) और उसकी भारतीय सहयोगी कंपनियों खरीदने की मंजूरी इरडा से मिल गई है. आईआईएचएल एक मॉरीशस स्थित कंपनी है. अब अधिग्रहण की कानूनी प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए अन्य काम जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश की जाएगी. कंपनी यह ट्रांजेक्शन नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा दी गई तारीख 27 मई से पहले निपटाने की कोशिश करेगी. हम इरडा समेत सभी स्टेकहोल्डर्स को इस फैसले के लिए धन्यवाद देते हैं.
आईआईएचएल ने कंसोर्टियम को किया था रीस्ट्रक्चर
इससे पहले आईआईएचएल ने रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए बनाए गए कंसोर्टियम को रीस्ट्रक्चर किया था. इसमें चार नई भारतीय कंपनियां साईक्वेर इंडिया (Cyqure India), इकोपोलिस प्रॉपर्टीज (Ecopolis Properties), साईक्यूरेक्स टेक्नोलॉजीस (Cyqurex Technologies) और आईआईएचएल बीएफएसआई (IIHL BFSI) शामिल की गई थीं. इसके चलते इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई की अधिकतम 74 फीसदी हिस्सेदारी के नियम का पालन हो गया था. कंसोर्टियम में अब अशोक हिंदुजा (Ashok Hinduja), हर्ष हिंदुजा (Harsha Hinduja) और शोम हिंदुजा (Shom Hinduja) की बड़ी हिस्सेदारी हो गई है.
आईआईएचएल की हिस्सेदारी पर इरडा ने उठाए थे सवाल
इरडा ने रिलायंस कैपिटल में आईआईएचएल की हिस्सेदारी पर सवाल खड़े किए थे. उसके पास रिलायंस कैपिटल में बहुमत हिस्सेदारी है. इसके चलते रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (RNLIC) में 51 फीसदी हिस्सेदारी है. जापान की निप्पॉन लाइफ की RNLIC में 49 फीसदी हिस्सेदारी है. रिलायंस कैपिटल की जनरल इंश्योरेंस में भी 100 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें