जटिल नियमों से मुक्त सरल जीवन बीमा पॉलिसी जल्द होगी लॉन्च, कम कमाई वालों को फायदा
इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को सरल बीमा पॉलिसी लाना अनिवार्य कर दिया है. इरडा ने कहा है कि बीमा चुनने में समय की कमी और जानकारी के अभाव को देखते हुए ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड पॉलिसी लाई जाएगी.
नई दिल्लीः बीमा नियामक इरडा ने सभी बीमा कंपनियों के लिए सरल बीमा योजना लाना अब अनिवार्य कर दिया है. जटिल नियमों से मुक्त और सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 5 से 25 लाख रुपये तक का कवर दिया जाएगा. सरल जीवन बीमा योजना 18 से 65 साल के व्यक्ति के लिए लाई जाएगी. इसमें एंश्योर्ड व्यक्ति की मौत पर नॉमिनी को एकमुश्त रकम दी जाएगी. बीमा पॉलिसी की अवधि पांच से 40 साल तक के लिए हो सकती है. अधिकतम मैच्योरिटी उम्र 70 साल की होगी.
कम कमाई वालों के लिए फायदे का सौदा होगा
इरडा ने सभी बीमा कंपनियों के लिए सरल बीमा पॉलिसी लाना अनिवार्य कर दिया है. इरडा ने कहा है कि बीमा चुनने में समय की कमी और जानकारी के अभाव को देखते हुए ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड पॉलिसी लाई जाएगी. बीमा कंपनियों को ऐसी स्टैंडर्ड पॉलिसी लानी होगी, जो ग्राहकों की अधिकतम जरूरतें पूरी कर सकें. सरल जीवन बीमा एक ऐसी टर्म पॉलिसी होगी जिसके नियम सरल होंगे और जो स्टैंडर्ड शर्तों और नियमों के साथ बीमाधारक की ज्यादा से ज्यादा जरूरतें पूरी करेगी. बीमा का प्रीमियम काफी सस्ता हो सकता है ताकि कम कमाई वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकें.
जटिल नियमों से बचाने के लिए आएगी ये पॉलिसी
इरडा ने कहा कि सरल जीवन बीमा जैसी स्टैंडर्ड पॉलिसी से मिस सेलिंग और दावे के निपटारे के दौरान विवाद नहीं होंगे क्योंकि इसके नियम जटिल नहीं होंगे. इरडा ने भी बीमा कंपनियों को जल्द से जल्द सरल जीवन बीमा पॉलिसी लाने को कहा है. बीमा कंपनियों की ओर से इसे अगले साल 1 जनवरी से लॉन्च किया जा सकता है. सरल जीवन बीमा में ग्राहकों को कोई मेच्योरिटी बेनेफिट नहीं मिलेगा. 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होगा. इस पॉलिसी के तहत सुसाइड के मामले में कोई क्लेम नहीं मिलेगा. यह बीमा 18 से 65 साल का कोई भी व्यक्ति कर सकता है.
इरडा के मुताबिक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट आरोग्य संजीवनी की तरह ही सरल जीवन बीमा एक स्टैंडर्ड पॉलिसी होगी. यह पॉलिसी सभी बीमा कंपनियों के यहां उपलब्ध होगी. इससे जीवन बीमा की पहुंच लोगों तक और बढ़ने में मदद मिलेगी.
क्या आप लोन गारंटर बनने जा रहे हैं? इन नियम और शर्तों को समझ लीजिए वर्ना पड़ सकते हैं परेशानी में
अब आपके ATM से नहीं हो पाएगी सेंधमारी, न क्लोनिंग, न धोखाधड़ी, इन स्टेप्स से करें ATM को ON/OFF