LIC Income in December: जीवन बीमा कंपनियों की दिसंबर 2021 में नई पॉलिसी प्रीमियम आय एक साल पहले के लगभग समान स्तर पर रहते हुए 24,466.46 करोड़ रुपये रही है. बीमा नियामक इरडा ने दिसंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में नई पॉलिसी के प्रीमियम के रूप में 24 जीवन बीमा कंपनियों की संग्रहीत राशि कमोबेश स्थिर रही है. दिसंबर 2020 में 24,383.42 करोड़ रुपये का प्रीमियम जमा हुआ था.
मार्च में आ सकता है LIC का आईपीओ
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के मुताबिक, दिसंबर माह में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का नए कारोबार का प्रीमियम संग्रह 20.30 फीसदी गिरकर 11,434.13 करोड़ रुपये पर आ गया. एलआईसी मार्च में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में जुटी हुई है.
23 कंपनियों की आय में हुआ इजाफा
इसके उलट देश में सक्रिय बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियों का नई पॉलिसी वाली प्रीमियम आय दिसंबर 2021 में 29.83 फीसदी बढ़कर 13,032.33 करोड़ रुपये पहुंच गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह आय 10,037.72 करोड़ रुपये रही थी.
प्राइवेट कंपनियों की बढ़ी आय
प्राइवेट बीमा कंपनियों में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ की नई प्रीमियम आय 55.67 फीसदी बढ़कर 2,973.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एसबीआई लाइफ की नई प्रीमियम आय 26.72 फीसदी बढ़कर 2,943.09 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ की नई प्रीमियम आय दिसंबर 2020 की तुलना में 6.02 फीसदी गिरकर 1,380.93 करोड़ रुपये पर आ गई. इसी तरह कोटक महिंद्रा लाइफ, ऐगॉन लाइफ, फ्यूचर जनरली की नई प्रीमियम आय भी घटी है.
बीमा कंपनियों का बढ़ा प्रीमियम
अप्रैल-दिसंबर 2021 में कुल मिलाकर सभी जीवन बीमा कंपनियों का पहले साल का प्रीमियम 7.43 फीसदी बढ़कर 2,05,231.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस दौरान एलआईसी की नई प्रीमियम आय 3.07 फीसदी गिरकर 1,26,015.01 करोड़ रुपये रही.
यह भी पढ़ें:
Central Governmnet: खुशखबरी! किसानों के लिए सरकार ने बनाया खास प्लान, आपकी भी इनकम हो जाएगी डबल, जानें कैसे?