Loan Again Life Insurance: इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने यह फैसला किया है कि अब क्रेडिट कार्ड से लाइफ इंश्योरेंस पर लिए गए लोन का रिपेंमेंट करने वाली फैसिलिटी बंद कर दी जाए. इसका मतलब है कि अगर आपने जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन लिया है तो आप अपने लोन का रिपेमेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से नहीं कर पाएंगे.
IRDAI ने सभी लाइफ इंश्योरेंस पर कर्ज लेने वाले धारकों को कहा है कि क्रेडिट कार्ड पर लोन का रिपेमेंट के इस तरीके को बंद किया जा रहा है. ऐसे में इसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, क्योंकि अब इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं अगस्त 2022 में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एलान किया था कि नेशनल पेंशन सिस्टम टियर 2 अकाउंट में सदस्यता और योगदान के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करना बंद कर देगा.
क्या है लाइफ इंश्योरेंस पर लोन
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिस पर लिया गया लोन अन्य लोन की तुलना में अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें किसी और संपत्तियों की आवश्यकता नहीं होती है. आप अपने पॉलिसी को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं. पर्सनल लोन और क्रेडिट लोन की तुलना में यह एक अच्छा विकल्प है. इसका ब्याज अलग-अलग पॉलिसी पर अलग-अलग हो सकता है.
कितनी मिलती है राशि
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन की राशि आपके पॉलिसी सरेंडर वैल्यू के 80 फीसदी तक लिया जा सकता है. वहीं एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, सरेंडर वैल्यू का 85 फीसदी लोन लिया जा सकता है. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. आपसे इस तरह के लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी ली जा सकती है.
किसे दिया जाता है ये लोन
अगर आपने पॉलिसी खरीदी है तो आप इस पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल कम से कम होनी चाहिए. यह लोन सिर्फ पॉलिसी खरीदने वाले यूजर्स के नाम पर ही जारी किया जा सकता है. कोई और इस पॉलिसी का लाभ नहीं ले सकता है.
ये भी पढ़ें