IREDA IPO Update: सार्वजनिक क्षेत्र की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी फाइनेंस कंपनी आईआरईडीए (IREDA) का आईपीओ अगले हफ्ते पूंजी जुटाने के लिए बाजार में दस्तक देने जा रहा है. आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुलेगा और निवेशक 23 नवंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं.
आईआरईडीए (Indian Renewable Energy Development Agency) 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 7.करोड़ शेयर्स आईपीओ में जारी करने जा रही है. जिसमें 40.3 करोड़ शेयर्स फ्रेश इश्यू वाले जारी किए जायेंगे. वहीं 26.8 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा. ऑफर फॉर सेल के तहत सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. जल्द आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा की जाएगी.
आईआरईडीए के आईपीओ में कर्मचारियों के लिए शेयर्स रिजर्व रहेंगे. जबकि संस्थागत निवेशकों के लिए 50 फीसदी, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए कुल 35 फीसदी शेयर्स रिजर्व रखे जायेंगे. आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए भविष्य में पूंजी जरुरतों को पूरा करने पर खर्च करेगी. आईआरईडीए देश की सबसे बड़ी ग्रीन फाइनेंस नॉन-बैंकिंग कंपनी है.
कंपनी के वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी का रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़कर 2320 करोड़ रुपये रहा है. जबकि मुनाफा में 41 फीसदी का इजाफा हुआ और ये 578 करोड़ रुपये रहा है.
मार्च 2023 में केंद्रीय कैबिनेट ने इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) को आईपीओ के जरिए स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग की मंजूरी दी थी. आईपीओ के जरिए सरकार अपने निवेश के वैल्यू को अनलॉक करेगी वहीं विनिवेश के लिए उसे रकम जुटाने में मदद मिलेगी. सरकारी क्षेत्र की कंपनी एलआईसी के मई 2022 में आईपीओ के बाद ये आईआरईडीए पहली कंपनी है जिसका सरकार आईपीओ लेकर आ रही है.
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स, बीओबी कैपिटल मार्केट्स और एसबीआई कैपिटल आईपीओ की हुक रनिंग लीड मैनेजर्स है. बीएसई - एनएसई पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी.
ये भी पढ़ें