IREDA Listing: आईआरईडीए के आईपीओ (IREDA IPO) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला है. 32 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने IREDA के शेयर एनएसई और बीएसई पर 50 रुपये में लिस्ट हुए हैं. ये सीधा 56 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग मिली है. एनएसई पर लिस्ट होते ही IREDA के शेयरों ने करीब 70 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मुहैया कराया क्योंकि शेयर 55.70 रुपये तक चढ़ गए हैं.


लिस्टिंग से हर शेयर पर मिला जबरदस्त प्रॉफिट


आईआरईडीए के आईपीओ में शेयर प्राइस 32 रुपये था और लिस्टिंग 50 रुपये पर हुई है. सीधा अर्थ है कि हर एक शेयर पर निवेशकों को 18 रुपये की कमाई तुरंत मिल गई और ये इंवेस्टर्स को खुशी दे चुका है. एनएसई और बीएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर आईआरईडीए की लिस्टिंग 50 रुपये पर हुई है.


ग्रे मार्केट में भी शेयर अच्छे प्रीमियम पर थे


इंडिया रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स भी मिला था और ये ग्रे मार्केट में भी 37 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था. इससे संकेत मिल गए थे कि आईआरईडीए की शानदार लिस्टिंग होगी लेकिन स्टॉक 56 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे ये अंदाजा शायद नहीं था. 


IPO की खास बातें जानें


आईआरईडीए का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 21 नवंबर से खुलकर 23 नवंबर 2023 को बंद हुआ था. इस पब्लिक इश्यू को 38 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला था. समें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 104.57 गुना और गैर इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा कुल 24.16 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी के एंप्लाइज ने अपने हिस्से को 9.80 गुना तक सब्सक्राइब किया था.


क्या करती है IREDA


रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी सरकारी एनबीएफसी कंपनी आईआरईडीए को मार्च 2023 में सेंट्रल कैबिनेट ने आईपीओ के जरिए स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग की मंजूरी दी थी.  एलआईसी के मई 2022 में आईपीओ के बाद ये पहली कंपनी बनी जिसका आईपीओ सरकार लेकर आई. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी सार्वजनिक फाइनेंस कंपनी है. वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से सितंबर के 6 महीनों के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़ा जबकि मुनाफा 41 फीसदी बढ़ा है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल जारी, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर चढ़कर खुला तो निफ्टी 20 हजार के करीब ओपन