IREDA Share Price: गुरुवार के कारोबारी सत्र में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एनबीएफसी कंपनी इरेडा (IREDA) के स्टॉक में 11 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. फंड जुटाने को लेकर 29 अगस्त 2024 को होने वाली बोर्ड मीटिंग की खबर सामने आने के बाद कंपनी का स्टॉक 11.20 फीसदी के उछाल के साथ 265.70 रुपये के दिन के हाई पर जा पहुंचा है.
इरेडा के स्टॉक में जोरदार तेजी
गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर इरेडा (Indian Renewable Energy Development Agency Limited) का स्टॉक 246 रुपये पर खुला और देखते ही देखते स्टॉक 11 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 265.70 रुपये पर जा पहुंचा है. फिलहाल स्टॉक 10.11 फीसदी के उछाल के साथ 263.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इरेडा का मार्केट कैप 70,701 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि स्टॉक अपने ऑलटाइम हाई 310 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है.
9 महीने में स्टॉक ने दिया 8 गुना से ज्यादा रिटर्न
नवंबर 2023 में रिन्यूएबल एनर्जी में सरकारी क्षेत्र की ये एनबीएफसी आईपीओ लेकर आई थी. कंपनी ने 32 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से 2150 रुपये जुटाये थे. स्टॉक एक्सचेंज पर इरेडा के शेयर की 50 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी लेकिन इस बाद से स्टॉक में जोरदार तेजी जारी रही. इरेडा के शेयर ने आईपीओ में निवेश करने वाले अपने निवेशकों को 8 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है और 2024 का ये सबसे बड़ा मल्टीबैगर स्टॉक बना है. अब एक बार फिर से फंड जुटाने की खबर सामने आने के बाद स्टॉक में निवेशकों की ओर से जोरदार खरीदारी देखी जा रही है.
29 अगस्त को फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक
बुधवार को बाजार के बंद होने के बाद इरेडा ने रेगुलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 29 अगस्त 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई गई है. बोर्ड बैठक में 4500 करोड़ रुपये जुटाने पर चर्चा की जाएगी और इस प्रस्ताव पर बोर्ड की मंजूरी भी ली जाएगी. कंपनी ने बताया कि ये इक्विटी शेयर जारी कर 4500 करोड़ रुपये का फंड एक या उससे ज्याद चरणों में जुटाया जाएगा. ये फंड एफपीओ (FPO), क्यूआईपी (QIP), राइट्स इश्यू, प्रीफ्रेंशियल इश्यू या दूसरे मंजूरी किए गए मोड या कॉम्बिनेशन जो उचित होगा कानूनी और सरकारी मंजूरी के बाद जुटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें