IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के निवेशकों के लिए राहत की खबर है. पहली बार IRFC के शेयर की कीमतें आईपीओ प्राइस के ऊपर गई हैं. आईआरएफसी के शेयर पिछले साल बाजार में लिस्‍ट हुए थे. मजबूत फंडामेंटल्‍स के बावजूद आईआरएफसी के शेयर्स बेहतर रिटर्न देने में असफल रहे थे, हालांकि मौजूदा बाजार रुझानों को देखते हुए ऐसा लगता है कि अब चीजें बदल रही हैं. 


आईआरएफसी के शेयरों में आज यानी 17 नवंबर की सुबह 7.07 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया और खबर लिखते समय इसके शेयर 28 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. सुबह के कारोबार के दौरान इसने 28.65 रुपये का रिकॉर्ड उच्‍च स्‍तर भी छुआ था.  


आीईआरएफसी के आईपीओ की कीमत 25 से 26 रुपये प्रति शेयर तयी गई थी. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) भारतीय रेल के लिए फंडिंग की एक समर्पित इकाई है. इस कंपनी की स्‍थापना दिसंबर 1986 में की गई थी ताकि भारतीय रेल के लिए देश-विदेश से पैसे जुटा जा सकें. विभिन्‍न रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कंपनी का एनपीए शून्‍य है. रेलवे के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स के लिए आईआरएफसी 45 से 55 प्रतिशत तक की फंडिंग करती है. आईआीएफसी काफी कम ब्‍याज दर पर लोन देती है. सरकारी गारंटी के एवज में यह कंपनी रेलवे को लोन उपलब्‍ध कराती है. 


IRFC में मात्र 37 कर्मचारी और नेटवर्थ 41,000 करोड़ के पार


विभिन्‍न रिपोर्ट्स की मानें तो आईआरएफसी में मात्र 37 कर्मचारी काम करते हैं लेकिन इसका नेटवर्थ अब 41,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. सरकार से मिली छूट के कारण इस कंपनी को टैक्‍स भी नहीं भरना होता है. इस कंपनी का परिचालन दिल्‍ली के होटल से किया जाता है. वित्‍त वर्ष 2022 में आईआरएफसी की फंडिंग कॉस्‍ट 6.42 फीसदी थी. 


पिछले महीने IIFCL से हुआ था समझौता


पिछले महीने आईआरएफसी ने इंडिया इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी लिमिटेड (IIFCL) के साथ एक समझौता किया था ताकि रेलवे की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की फाइनेंसिंग की जा सके. 2019-20 और 2020-22 के दौरान परिचालन से आईआरएफसी का राजस्‍व 51 प्रतिश बढ़कर 20,302 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा भी लगभग दागुना होकर 6,090 करोड़ रुपये हो गया. 


यह भी पढ़ें


Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयर में 10 फीसदी की बड़ी गिरावट, दिग्गज निवेशक ने ब्लॉक डील में बेचे 1700 करोड़ रुपये के शेयर्स