PIB Fact Check of LIC Letter: देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के नाम से एक लेटर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. इसे एलआईसी का होने का दावा किया जा रहा है, जिसमें कंपनी के प्रोडक्ट्स और इंश्योरेंस पॉलिसी को 30 सितंबर को वापस लेने की बात कही जा रही है. दरअसल, इस तथाकथित लेटर में क्लेम किया गया है कि एलआईसी 30 सितंबर को अपने सभी इंश्योरेंस पॉलिसी और प्रोडक्ट्स को वापस ले रही है. वह इन्हें रिवाइज करना चाहती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में एलआईसी ने इस तरह का कोई नोटिस जारी किया है. अगर हां तो सभी पॉलिसी होल्डर्स का अब क्या होगा.


पीआईबी ने किया फैक्ट चेक


प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस मामले पर फैक्ट चेक करके सच्चाई बताई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीआईबी ने लिखा है कि एक नोटिस एलआईसी के नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस नोटिस में यह दावा किया जा रहा है एलआईसी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स और प्लान को रिवीजन के लिए 30 सितंबर, 2024 को वापस लेने का फैसला किया है.


क्या लिखा है लेटर में


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे लेटर में लिखा है कि एलआईसी के सभी प्लान 30 सितंबर को वापस ले लिए जाएंगे. इन्हें रिवाइज करने के बाद 1 अक्टूबर को दोबारा से लॉन्च किया जाएगा. लेटर में कहा गया है कि एलआईसी कुछ बदलावों के साथ सभी पॉलिसी को दोबारा लॉन्च कर सकती है. कंपनी नए प्लान को जारी करने के लिए दो से तीन महीने का वक्त ले सकती है. इसके साथ ही ज्यादा फायदा देने वाले प्लान जैसे जीवन आनंद, जीवन उमंग और जीवन उत्सव आदि को वापस लिया जा सकता है.


क्या फर्जी है लेटर


इस फैक्ट चेक से यह पता चला है कि एलआईसी को लेकर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस तरह का कोई लेटर जारी नहीं किया है, जिसमें सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को वापस लेने की बात कही गई है. सभी प्रोडक्ट्स और प्लान्स पहले ही की तरह ही चलते रहेंगे. ऐसे में इस तरह के किसी भी नोटिस पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. 


ये भी पढ़ें


अब 9 कैरेट सोना भी होगा खरा! जल्द हॉलमार्किंग होगी अनिवार्य, जानें क्या है सरकार का प्लान